गया, जमुई और अररिया में अत्यधिक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने गया, जमुई और अररिया जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में बिजली गिरने यानी ठनका गिरने की आशंका भी जताई गई है। इसके अलावा मुंगेर, नवादा, बांका और भागलपुर जैसे जिलों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पूर्वी बिहार इस बार ज्यादा प्रभावित हो सकता है।पटना की सड़कें पानी से भरीं
पटना की स्थिति राज्य में आने वाले संकट की एक झलक दे रही है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिले सोमवार को भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गए। पटना में 106 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे शहर की सड़कें तालाब बन गईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में पानी घरों और दुकानों तक घुस गया। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। बिजली गुल होने और पानी की निकासी बंद होने से लोग परेशान रहे।5 दिन तक ऐसे ही होती रहेगी बारिश
इस बीच, मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले 5 दिनों तक बारिश का पैटर्न ऐसा ही बना रहेगा। गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है, जो उत्तर बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का कारण बन सकती है। वहीं, दक्षिण बिहार में फिलहाल बाढ़ का खतरा कम है, लेकिन लगातार बारिश से सोन और फल्गु जैसी नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है।लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।