
पॉश इलाकों में भी घुसा पानी
पटना में बारिश के बाद सबसे ज्यादा बुरा हाल है। रविवार की रात से रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण पटना के लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना के कई इलाकों में पानी भर गया है। जिससे की लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने- जाने में दिक्कत हो रही है।
रेलवे ट्रैक पर भी घुसा पानी
पटना जंक्शन पर अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। राजधानी के पॉश इलाके जैसे डाकबंगला चौराहा, कंकड़बाग और पटना सिटी के कुछ इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भरा हुआ है। एसके पूरी में तो सड़क तालाब में तब्दील हो गई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई लेकिन ट्रेन और फ्लाइट पर इसका असर पड़ा है।
पटना में कैसा रहेगा मौसम
पटना में बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है। रविवार की देर रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक पटना और इसके आस पास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।