दिल्ली हाईकोर्ट ने भी पहले सुनवाई करने से इनकार किया
सुप्रीम कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में इस केस पर 12 अगस्त को सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत में दायर याचिका में लालू के वकील ने कहा था कि निचली अदालत में 26 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आरोप तय होंगे। इसलिए दिल्ली हाईकोर्ट को उनकी याचिका पर 12 अगस्त से पहले सुनवाई करने पर विचार करना चाहिए। हाईकोर्ट ने यह मांग ठुकरा दी थी। इसके बाद लालू प्रसाद ने शीर्ष अदालत का रुख किया था।
लालू पर नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप
लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्य लंबे समय से लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे हुए हैं। सीबीआई ने मामला दाखिल होने के बाद लालू और उनके परिवार के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। लालू पर आरोप है कि जब वह कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में 2004-09 के बीच रेल मंत्री थे तो उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर लोगों को नौकरी के बदले जमीन ली थी। इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे।