scriptरील बनाने के चक्कर में फिर हादसा: बनास नदी पुलिया से गिरा युवक, तलाश जारी | A Young Man Fell Into The Banas River in Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

रील बनाने के चक्कर में फिर हादसा: बनास नदी पुलिया से गिरा युवक, तलाश जारी

मलारना डूंगर क्षेत्र में लालसोट कोटा हाईवे स्थित बनास नदी की पुलिया पर बैठकर एक युवक रील बना रहा था। संतुलन बिगड़ने से युवक करीब 70 फीट गहरी बनास नदी में गिर गया।

सवाई माधोपुरJul 25, 2025 / 07:58 pm

Kamlesh Sharma

Sawai Madhopur

फोटो पत्रिका

भाड़ौती (सवाई माधोपुर)। रील बनाने का चस्का जान पर भारी पड़ रहा है। हादसों के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को रील बनाने के चक्कर में जहां एक युवक बनास नदी में डूबते-डूबते बचा। वहीं शुक्रवार को फिर से रील बनान के चक्कर में एक हादसा हो गया। यहां मलारना डूंगर क्षेत्र में लालसोट कोटा हाईवे स्थित बनास नदी की पुलिया पर बैठकर एक युवक रील बना रहा था। संतुलन बिगड़ने से युवक करीब 70 फीट गहरी बनास नदी में गिर गया। उसके साथ मौजूद अन्य साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक चंदू पुत्र रामस्वरूप खटीक निवासी पीपलवाडा, थाना बौंली है।
साथी युवक हंसराज गुर्जर बांसडा ने बताया कि वह और उसका साथी चंदू दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव से सवाईमाधोपुर समाज कल्याण विभाग में स्कॉलरशिप फार्म के लिए जा रहे थे। इस दौरान बनास पुलिया पर चंदू ने फोटो खींचने के लिए बोला, उसके मना करने के बावजूद वह बनास नदी डिवाइडर पर बैठ गया। फोटो खिंचवाते वक्त लोडिंग वाहन निकालने के दौरान पुलिया जंप करने लगी।

तलाशी के लेकर सर्च ऑपरेशन जारी

इस दौरान डिवाइडर पर बैठा चंदू (23) बनास नदी में गिर गया। इस दौरान साथी हंसराज ने चिल्लाकर वाहन चालकों को रोका और मदद मांगी। साथ ही पुलिस प्रशासन ने परिजनों को सूचित किया। सूचना के बाद खिरनी चौकी और सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सवाईमाधोपुर से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां युवक की तलाशी को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी मिलने तक युवक की तलाश जारी थी।

इनका कहना है…

युवक बनास नदी की पुलिया पर बैठकर रील बना रहा था। अचानक बैलेंस बिगड़ने से बनास नदी में गिर गया। फिलहाल युवक की तलाशी को लेकर एसडीआरएफ टीम ढूंढने का प्रयास कर रही है।
राजेश मीणा, नायब तहसीलदार

Hindi News / Sawai Madhopur / रील बनाने के चक्कर में फिर हादसा: बनास नदी पुलिया से गिरा युवक, तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो