साथी युवक हंसराज गुर्जर बांसडा ने बताया कि वह और उसका साथी चंदू दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव से सवाईमाधोपुर समाज कल्याण विभाग में स्कॉलरशिप फार्म के लिए जा रहे थे। इस दौरान बनास पुलिया पर चंदू ने फोटो खींचने के लिए बोला, उसके मना करने के बावजूद वह बनास नदी डिवाइडर पर बैठ गया। फोटो खिंचवाते वक्त लोडिंग वाहन निकालने के दौरान पुलिया जंप करने लगी।
तलाशी के लेकर सर्च ऑपरेशन जारी
इस दौरान डिवाइडर पर बैठा चंदू (23) बनास नदी में गिर गया। इस दौरान साथी हंसराज ने चिल्लाकर वाहन चालकों को रोका और मदद मांगी। साथ ही पुलिस प्रशासन ने परिजनों को सूचित किया। सूचना के बाद खिरनी चौकी और सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सवाईमाधोपुर से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां युवक की तलाशी को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी मिलने तक युवक की तलाश जारी थी।
इनका कहना है…
युवक बनास नदी की पुलिया पर बैठकर रील बना रहा था। अचानक बैलेंस बिगड़ने से बनास नदी में गिर गया। फिलहाल युवक की तलाशी को लेकर एसडीआरएफ टीम ढूंढने का प्रयास कर रही है। राजेश मीणा, नायब तहसीलदार