धरी रह गई तैयारियां
गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग ने आज सुबह 10 बजे बीसलपुर डेम के गेट खोले जाने को लेकर आम सूचना जारी की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया। संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत विधिवत रूप सेपूजा अर्चना कर डेम के गेट खोलने वाले थे लेकिन जल संसाधन मंत्री का दौरा स्थगित होने पर गेट ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी धरी की धरी रह गई। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने अब 23 जुलाई को सुबह डेम पर विधिवत रूप से गेट खोले जाने की जानकारी दी है।
ग्रामीण करते रहे इंतजार, नहीं बजे सायरन
जल संसाधन विभाग की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बीसलपुर डेम के गेट आज सुबह 10 बजे खोलना तय था। स्थानीय ग्रामीण भी डेम के कैचमेंट एरिया पर पहुंचकर इस क्षण के गवाह बनने को उत्सुक थे लेकिन बाद में विभाग की ओर आज गेट नहीं खोले जाने की घोषणा पर ग्रामीणों में मायूसी छा गई। ग्रामीण डेम पर सायरन की आवाज सुनने को लालायित रहे और अधिकारियों से कहते रहे कि एक बार सायरन बजा दिया जाए।
डेम फुल कैपेसिटी से अब भी 18 सेमी दूर
बीसलपुर डेम निर्माण के बाद अब तक सात बार ओवरफ्लो हुआ है और फुल कैपेसिटी यानि 315.50 आरएल मीटर तक पानी का भराव होने के बाद ही डेम के गेट खोले गए हैं। लेकिन इस बार जल संसाधन विभाग ने जल्दबाजी दिखाते हुए 315.32 आरएल मीटर क्षमता पर जो आज की स्थिति है पर ही गेट खोलने का फैसला कर लिया। विभाग के इस निर्णय को लेकर ग्रामीण भी चर्चा करते नजर आए। हालांकि बीसलपुर डेम अब भी अपनी फुल कैपेसिटी से 18 सेंटीमीटर दूर है।बीसलपुर डेम अब तक सात बार छलका
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
