सरकारी स्कूल में जहरीले सांपों का डेरा
देवरी कलां के शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल में विगत चार दिन से लगातार कोबरा सांप व नागिन निकल रहे हैं। जिससे स्कूल के स्टाफ व छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि स्कूल के पीछे मौजूद कमरे में लगातार सांप व नागिन निकले हैं। सांप निकलने के कारण वहां फर्श की खुदाई भी करा दी है। जिसके नीचे जहरीले सांप हैं। यहां लगातार कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव कराया जा रहा है। इसके बाद भी लगातार सांप निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चार नागिन, बुधवार को दो और गुरुवार को एक नागिन को पकड़वा कर जंगल में छोड़ा गया है।
खेत में बना है स्कूल
प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि सपेरों के माध्यम से सांपों को पकड़वा रहे हैं। दरअसल गर्ल्स हाई स्कूल खेत में होने के कारण बारिश के समय स्कूल के पीछे वाले कमरे में सांपों ने अपना डेरा जमा लिया है। गर्ल्स स्कूल में करीब 1100 छात्राएं अध्ययनरत है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्राचार्य द्वारा छात्राओं को उन कमरों में बैठाना बंद कर दिया है। जिनमें जहरीले सांप निकल रहे हैं। इसी क्रम में सपेरे ने गुरुवार को पीछे वाले कमरे में नागिन व करीब 6 फीट की सांप की केंचुली भी मिली है।