scriptसरकारी स्कूल में जहरीले सांपों का डेरा, हर दिन निकल रहे नाग-नागिन | mp news Venomous snakes and cobras are appearing daily in govt girls' school | Patrika News
सागर

सरकारी स्कूल में जहरीले सांपों का डेरा, हर दिन निकल रहे नाग-नागिन

mp news: शासकीय गर्ल्स स्कूल में निकल रहीं नागिन व जहरीले सांप, दहशत में छात्राएं व टीचर..।

सागरJul 25, 2025 / 08:09 pm

Shailendra Sharma

sagar

Venomous snakes and cobras are appearing daily in govt girls’ school

mp news: मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी कलां में सरकारी स्कूल को जहरीले सांपों ने डेरा जमा लिया है। हर दूसरे दिन स्कूल में नाग-नागिन निकल रहे हैं। बीते तीन दिनों में स्कूल में 7 नागिन पकड़ी जा चुकी हैं और इसके बाद भी जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। स्कूल में निकल रहे जहरीले सांपों के कारण वहां पढ़ने वाली छात्राएं व टीचर्स सभी दहशत में हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जिन कमरों में सांप निकले हैं उनमें छात्राओं को बैठाना बंद कर दिया गया है।

सरकारी स्कूल में जहरीले सांपों का डेरा

देवरी कलां के शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल में विगत चार दिन से लगातार कोबरा सांप व नागिन निकल रहे हैं। जिससे स्कूल के स्टाफ व छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि स्कूल के पीछे मौजूद कमरे में लगातार सांप व नागिन निकले हैं। सांप निकलने के कारण वहां फर्श की खुदाई भी करा दी है। जिसके नीचे जहरीले सांप हैं। यहां लगातार कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव कराया जा रहा है। इसके बाद भी लगातार सांप निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चार नागिन, बुधवार को दो और गुरुवार को एक नागिन को पकड़वा कर जंगल में छोड़ा गया है।

खेत में बना है स्कूल

प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि सपेरों के माध्यम से सांपों को पकड़वा रहे हैं। दरअसल गर्ल्स हाई स्कूल खेत में होने के कारण बारिश के समय स्कूल के पीछे वाले कमरे में सांपों ने अपना डेरा जमा लिया है। गर्ल्स स्कूल में करीब 1100 छात्राएं अध्ययनरत है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्राचार्य द्वारा छात्राओं को उन कमरों में बैठाना बंद कर दिया है। जिनमें जहरीले सांप निकल रहे हैं। इसी क्रम में सपेरे ने गुरुवार को पीछे वाले कमरे में नागिन व करीब 6 फीट की सांप की केंचुली भी मिली है।

Hindi News / Sagar / सरकारी स्कूल में जहरीले सांपों का डेरा, हर दिन निकल रहे नाग-नागिन

ट्रेंडिंग वीडियो