scriptशाहगढ़ के पास सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत | Patrika News
सागर

शाहगढ़ के पास सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बीला नदी के पास हुई दुर्घटना सागर. शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं एक एक युवक की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना शनिवार को थाना क्षेत्र में बीला नदी के पास हुई थी। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने […]

सागरMay 12, 2025 / 11:18 pm

नितिन सदाफल

 इलाज के दौरान मौत

 इलाज के दौरान मौत

बीला नदी के पास हुई दुर्घटना

सागर. शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं एक एक युवक की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना शनिवार को थाना क्षेत्र में बीला नदी के पास हुई थी। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।
शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि बुढ़ाना गांव निवासी राम सिंह यादव अपने 29 वर्षीय साले देवेंद्र यादव के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने शिवपुरी जा रहे थे। उन्होंने शाहगढ़ से गैस की टंकी भरवाई और वहां से शिवपुरी के लिए निकले। रास्ते में टीकमगढ़ की ओर से आ रही बस व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर जीजा-साले बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। आसपास से गुजर रहे लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए शाहगढ़ अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवारों की हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान देवेंद्र यादव की मौत हो गई।

Hindi News / Sagar / शाहगढ़ के पास सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

ट्रेंडिंग वीडियो