script108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ में भक्तों ने दी आहुतियां | Patrika News
सागर

108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ में भक्तों ने दी आहुतियां

संजय ड्राइव पर चल रहा आयोजन सागर. संजय ड्राइव पर गुलाब बाबा भक्त मण्डल विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए 108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र महायज्ञ आयोजित कर रहा है। तीसरे दिन रविवार को सैकड़ों भक्तों ने यज्ञ वेदी पर यज्ञ आचार्यों के मार्ग दर्शन में आहुतियां दी। यज्ञ सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक हुआ। […]

सागरMay 12, 2025 / 11:08 pm

नितिन सदाफल

संजय ड्राइव पर चल रहा आयोजन

सागर. संजय ड्राइव पर गुलाब बाबा भक्त मण्डल विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए 108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र महायज्ञ आयोजित कर रहा है। तीसरे दिन रविवार को सैकड़ों भक्तों ने यज्ञ वेदी पर यज्ञ आचार्यों के मार्ग दर्शन में आहुतियां दी। यज्ञ सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक हुआ। गुलाब बाबा मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि तीसरे दिन गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी महाराज ने जिंदगी में भागवत कृपा व मां गंगा की महिमा पर व्याख्यान दिया। यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी बालाजी महाराज गुलाब गाथा पर व्याख्यान दे रहें है। यज्ञ में विधायक शैंलेंद्र जैन व अनुश्री जैन, प्रतिभा चौबे, डॉ. भरत आनंद वाखले, किरन परासरे, प्रवीण जग्गी, संजय जडिय़ा, नितेश शर्मा, सुधीर पाल्या, डॉ. तरुण बड़ोनिया, मार्गदर्शक मदन गोपाल परासर, केएल नेमा व बीएन सोनी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / 108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ में भक्तों ने दी आहुतियां

ट्रेंडिंग वीडियो