सेवन स्टार सिटी का मतलब है कि शहर कचरे से मुक्त है। ठोस अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। कचरे का संग्रहण, परिवहन, प्रोसेसिंग सही हो रही है। सार्वजनिक, व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में नाले-नालियां सहित कहीं कचरा नहीं पाया जाता है… क्या ऐसी तस्वीरें शहर में आपको दिखती हैं ? ऐसे सवालों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर मीनल चौबे सख्त हुईं और अफसरों को जोन स्तर पर निगरानी को दुरुस्त करने की हिदायत दी।
रायपुर•Jul 29, 2025 / 01:03 am•
Rabindra Rai
इस शहर को दर्जा सेवन स्टार सिटी का, तस्वीर कुछ और कर रही बयां
Hindi News / Raipur / इस शहर को दर्जा सेवन स्टार सिटी का, तस्वीर कुछ और कर रही बयां