दुनिया की तीसरे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक और चिराग को मलेशियाई जोड़ी ने 42 मिनट में 13-21, 17-21 से शिकस्त दी। यह सात्विक-चिराग की इस मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 14 मैचों में 11वीं हार है। इससे पहले, भारतीय जोड़ी को पेरिस 2024 ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में भी इसी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही चाइना ओपन 2025 बैडमिंटन में भारतीय अभियान समाप्त हो गया है।
भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का बीडब्ल्यूएफ टूर पर तीसरा सेमीफाइनल था, इससे पहले वे सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में अंतिम-4 में पहुंचे थे। अब फाइनल में मलेशियाई जोड़ी का सामना इंडोनेशियाई फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी से होगा। यहां यह बता दें कि सात्विक और चिराग की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशिया के ओंग येव सिन और टियो ई यी को सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अब भारतीय शटलर अगले हफ्ते से शुरू हो रहे मकाऊ ओपन में फिर दिखेंगे।