2022 में टीम इंडिया में हुए शामिल
बंगाल के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन ने अपनी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने का सपना देखा। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया गया था, जब रोहित शर्मा उंगली में चोट लगी थी। उन्होंने भारत ए के लिए बांग्लादेश ए के खिलाफ 141 और 157 रनों की शानदार पारियां भी खेली थीं। लेकिन केएल राहुल-शुभमन गिल की मौजूदगी ने उनके डेब्यू की उम्मीदों पर उस सीरीज में पानी फेर दिया। उसके बाद भी ईश्वरन कई बार भारतीय टीम का हिस्सा रहे। 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वह पाचों मुकाबलों में बेंच पर बैठे रहे। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें 5 में से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस सीरीज में साईं सुदर्शन, अशुल कंजोब जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला, लेकिन अभिमन्यू ईश्वरन पता नहीं किस चक्रव्यू में फंसे हैं कि वह प्लेइंग 11 में शामिल ही नहीं हो पा रहे हैं। फर्स्ट क्लास में 27 शतकों और 7 हजार से अधिक रनों के बावजूद इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर रखना समझ से परे हैं।
पिता ने उठाए सवाल
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उनके पिता रंगनाथन ईश्वरन ने निराशा जताई और कहा कि प्लेइंग 11 में मौका न मिलने से उनके बेटे डिप्रेशन में लग रगे हैं। रंगनाथन ने सवाल उठाते हुए कहा कि आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जल्दी मौका मिल जा रहा है, जो कि सही नहीं है।