आठ साल में खेले मात्र 11 टेस्ट मैच
यह पहली बार नहीं है, जब पूरी टेस्ट सीरीज में कुलदीप को एक भी मैच खेलने का नहीं मौका मिला है। कुलदीप ने आठ साल पहले मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। तब से लेकर अबतक उन्हें सिर्फ 11 टेस्ट ही खेलने का मौका मिला है। कुलदीप शानदार स्पिनर हैं और उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
कुलदीप का शानदार है टेस्ट रिकॉर्ड
कुलदीप अबतक 11 मैचों की 24 पारियों में 22.16 की शानदार औसत से 56 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान चार बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया है। बावजूद इसके उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में लगातार नज़रअंदाज़ किया गया। शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को उन पर तवज्जो दी दी गई। भारतीय टीम की इस रणनीति की आलोचना होती रही, लेकिन मैनेजमेंट अपने गेम प्लान पर कायम रही।
अबतक 306 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं
कुलदीप के नाम अंतरराष्ट्रीय विकेट 306 विकेट हैं। टेस्ट के अलावा चाइनामैन स्पिनर ने वनडे में 113 मैचों में 26.44 की औसत से 181 विकेट और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 40 मैचों में 14.07 की औसत से 69 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप ने आखिरी मुक़ाबला अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था। कुलदीप ने उस मैच में तीन विकेट लिए थे, हालांकि भारत वह मुक़ाबला हार गया था।