scriptPKL 2025: पहले ही मुक़ाबले में आमने सामने होंगे शंकर भीमराज और पवन सहरावत, जानें किस तारीख से शुरू होगा सीजन | Pro Kabaddi League 2025 Season 12 Start Date Timing Full Schedule Teams Player List Pkl Live Streaming Online Free Tv | Patrika News
खेल

PKL 2025: पहले ही मुक़ाबले में आमने सामने होंगे शंकर भीमराज और पवन सहरावत, जानें किस तारीख से शुरू होगा सीजन

30 अगस्त को घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस एक बार फिर मैट पर उतरेगी। इस बार शाम के पहले मैच में यूपी योद्धा से उसका सामना होगा। इसके बाद यू मुंबा की टीम गुजरात जायंट्स को चुनौती देगी।

भारतJul 31, 2025 / 02:37 pm

Siddharth Rai

Sandeep Kumar PKL 11 (Photo-Pro Kabaddi)

प्रो कबड्डी लीग का नया सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा (Photo-Pro Kabaddi)

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है। नए सीजन का पहला मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा, जबकि इसी दिन दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स की टीम पुनेरी पलटन को चुनौती देगी। 2025 के अभियान में विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में 12 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
30 अगस्त को घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस एक बार फिर मैट पर उतरेगी। इस बार शाम के पहले मैच में यूपी योद्धा से उसका सामना होगा। इसके बाद यू मुंबा की टीम गुजरात जायंट्स को चुनौती देगी। 12 सितंबर से जयपुर के इंडोर हॉल, एसएमएस स्टेडियम में पीकेएल के मुकाबले होंगे। यहां पहले दिन दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा, जिसके बाद तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
प्रो कबड्डी लीग का तीसरा चरण 29 सितंबर को चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। यूपी योद्धा का सामना गुजरात जायंट्स से होगा, जबकि दबंग दिल्ली केसी की टीम हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती देगी। इस मुकाबले में नवीन कुमार अपनी पूर्व टीम से भिड़ेंगे।
इस सीजन का लीग चरण 13 अक्टूबर से दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने चरम पर होगा। पटना पाइरेट्स का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा, जबकि यू मुंबा की टीम यूपी योद्धा के साथ होगी। लीग राउंड ट्रिपल हेडर के साथ समाप्त होंगे। प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा बाद में होगी।
आगामी सीजन को लेकर मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “मल्टी-सिटी फॉर्मेट के साथ हम देशभर के फैंस के लिए टॉप-लेवल कबड्डी एक्शन ला रहे हैं। इसके साथ ही उन क्षेत्रों से अपना जुड़ाव और मजबूत कर रहे हैं जो इस खेल के मूल केंद्र रहे हैं।”

Hindi News / Sports / PKL 2025: पहले ही मुक़ाबले में आमने सामने होंगे शंकर भीमराज और पवन सहरावत, जानें किस तारीख से शुरू होगा सीजन

ट्रेंडिंग वीडियो