scriptटेस्ट सीरीज के बीच रवींद्र जडेजा की बहन ने उठाई बड़ी मांग, कहा – जड्डू के नाम पर हो इस सड़क का नाम | Patrika News
क्रिकेट

टेस्ट सीरीज के बीच रवींद्र जडेजा की बहन ने उठाई बड़ी मांग, कहा – जड्डू के नाम पर हो इस सड़क का नाम

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों में 454 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए हैं। बहन नैना उनके प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा, “हम उन पर गर्व करते हैं। हम खुश हैं कि रवींद्र जडेजा भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”

भारतJul 31, 2025 / 02:48 pm

Siddharth Rai

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है (Photo-BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बहन नैना ने पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा की मांग को दोहराया है, जिसमें उन्होंने जामनगर के ‘सात रास्ता’ का नाम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम पर रखने का अनुरोध किया था।
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों में 454 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए हैं। बहन नैना उनके प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा, “हम उन पर गर्व करते हैं। हम खुश हैं कि रवींद्र जडेजा भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”
नैना जडेजा ने कहा, “पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा है कि यहां के ‘सात रास्ता’ का नाम रवींद्र के नाम पर होना चाहिए। वह (अजय जडेजा) हमारे युवराज भी हैं। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं आशा करती हूं कि इस पर जामनगर महानगर पालिका गौर करे। जामनगर से बहुत क्रिकेटर निकले हैं। उन्हें उच्च सम्मान जरूर मिलना चाहिए। इसके लिए महानगर पालिका को फिर से एक बार सोचना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मैं अजय जडेजा को धन्यवाद देना चाहूंगी कि गुजरात सरकार और जामनगर महानगर पालिका ने जिस चीज पर ध्यान नहीं दिया, उस पर अजय जडेजा ने ध्यान दिया। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।” अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेल चुके अजय जडेजा जामनगर राजगद्दी के उत्तराधिकारी हैं। रवींद्र जडेजा भी यहीं से आते हैं।
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 11 और 25* रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में 89 और 69* रन की पारी खेलने के साथ उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 72 रन बनाने के बाद दूसरी इनिंग में नाबाद 61 रन बनाते हुए मुकाबला ड्रॉ करवाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाए, जिसके बाद दूसरी इनिंग में नाबाद 107 रन की पारी खेलते हुए मुकाबले को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / टेस्ट सीरीज के बीच रवींद्र जडेजा की बहन ने उठाई बड़ी मांग, कहा – जड्डू के नाम पर हो इस सड़क का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो