scriptओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में होगा बड़ा फेरबदल, इन 4 प्लेयर्स का पत्ता कटना तय! | team india probable playing XI for oval test Rishabh Pant Jaspreet Bumrah Shardul Thakur Anshul Kamboj out | Patrika News
क्रिकेट

ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में होगा बड़ा फेरबदल, इन 4 प्लेयर्स का पत्ता कटना तय!

Team India Playing XI for Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्‍लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कौन बाहर होगा और कौन अंदर होगा? आइये आपको भी बताते हैं।

भारतJul 28, 2025 / 10:14 am

lokesh verma

Team India Playing XI for Oval Test

Team India Playing XI for Oval Test: भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

Team India Playing XI for Oval Test: भारत और इंग्‍लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्‍ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाना है। अभी तक खेले गए चार टेस्‍ट के बाद मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। भारत ने मैनचेस्‍टर में जिस तरह हारा हुआ मैच ड्रॉ कराया है, ठीक उसी तरह भारतीय टीम ओवल में जीतकर सीरीज को भी बराबर करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव होने की संभावना है। आइये आपको भी बताते हैं कि ये बदलाव कौन से होंगे और क्‍यों किए जाएंगे?

संबंधित खबरें

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका

सबसे पहले बात करते हैं मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत की। भारतीय टीम के उपकप्‍तान पंत के पैर में गेंद लगने से फ्रेक्‍चर हो गया था। इस वजह से उन्‍हें छह हफ्ते के ब्रेक की सलाह दी गई है। वह चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह मैनचेस्‍टर में विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जरेल को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

बुमराह को मिल सकता है आराम

ओवल टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग इलेवन में दूसरा बड़ा बदलाव जसप्रीत बुमराह के रूप में होगा। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आखिरी टेस्‍ट में शायद ही खेलें, क्‍योंकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही उनके तीन टेस्‍ट खेलने की पुष्टि कर चुके हैं। उनकी जगह प्‍लेइंग इलेवन में आकाश दीप वापसी की वापसी हो सकती है, जो मैनचेस्‍टर में पीठ दर्द के चलते बाहर हो गए थे।

कंबोज और ठाकुर भी होंगे बाहर

टीम में तीसरा बदलाव अंशुल कंबोज के रूप में देखने को मिल सकता है। आकाश दीप की जगह मैनचेस्‍टर टेस्ट में अंशुल कंबोज ने बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जो चोट के चलते चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, चौथा बदलाव शार्दुल ठाकुर के रूप में देखने को मिल सकता है। चौथे टेस्‍ट में ठाकुर ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट बेंच पर इंतजार कर रहे कुलदीप यादव को शामिल कर सकता है।

ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

Hindi News / Sports / Cricket News / ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में होगा बड़ा फेरबदल, इन 4 प्लेयर्स का पत्ता कटना तय!

ट्रेंडिंग वीडियो