scriptजसप्रीत बुमराह को वर्कलोड नहीं परफॉरमेंस का है डर! सीरीज में मिला आराम फिर भी गिरता गया प्रदर्शन का स्तर | jasprit bumrah in england tes series 2025 mohammad siraj bolwed maximum chris woaks on top | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड नहीं परफॉरमेंस का है डर! सीरीज में मिला आराम फिर भी गिरता गया प्रदर्शन का स्तर

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का कांरवा जब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पहुंचा तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर था। लॉर्ड्स में बुमराह की वापसी हुई और उन्होंने पहली पारी में फिर से कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट चटका दिए। इस दौरान उन्होंने 27 ओवर की गेंदबाजी की। लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर बुमराह ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे और 16 ओवर में सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाए।

भारतJul 28, 2025 / 08:22 pm

Vivek Kumar Singh

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah with other indian player
(Photo Credit – IANS)

इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तभी मुख्य कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सिर्फ 3 मैच खेलने वाले थे और इस हिसाब से उनके लिए सीरीज खत्म माना जा रहा है। हालांकि वह पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, ये फैसला उन्हें ही करना है।

संबंधित खबरें

गिरता गया बुमराह का प्रदर्शन

टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है। बुमराह का प्रदर्शन गिरता जा रहा है और उनकी स्पीड भी कम होती जा रही है। पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अकेले अंग्रेजों को परेशान किया लेकिन टीम इंडिया हार गई। हार की सबसे बड़ी वजह रही बुमराह का अकेले पड़ जाना। पहले टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 27 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 2 विकेट चटकाए तो बुमराह ने लगभग 25 ओवर डाले और 5 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर की गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी बुमराह लय से भटके नजर आए। 19 ओवर की गेंदबाजी के दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। लिहाजा भारतीय गेंदबाजों ने 373 रन लुटा दिए वो भी चौथी पारी में और सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर पाए। भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद बुमराह को दूसरे मैच से आराम दिया गया। उस मैच में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की और अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

लॉर्ड्स में वापसी और 5 विकेट

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का कांरवा जब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पहुंचा तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर था। लॉर्ड्स में बुमराह की वापसी हुई और उन्होंने पहली पारी में फिर से कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट चटका दिए। इस दौरान उन्होंने 27 ओवर की गेंदबाजी की। लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर बुमराह ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे और 16 ओवर में सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाए। सुंदर के 4 विकेट और बुमराह के साथ अन्य गेंदबाजों के योगदान की बदौलत इंग्लैंड 192 रन पर ढेर हो गई लेकिन भारतीय टीम 170 पर सिमट गई।
चौथा मुकाबला मैनचेस्टर सिटी के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। पहली पारी में भारतीय टीम ने 358 रन बनाए और इंग्लैंड ने इसके जवाब में 669 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इस दौरान बुमराह ने 33 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 30 ओवर फेंके और एक विकेट हासिल किया। शार्दुल ठाकुर ने 11 और अंशुल कंबोज ने 18 ओवर डाले।

क्रिस वॉक्स ने की सबसे ज्यादा गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 5 पारियों 718 गेंद डाली हैं। लेकिन क्या ये आंकड़ा सीरीज में सबसे ज्यादा है। जवाब है बिल्कुल नहीं। इस सीरीज में तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा गेंद फेंकने के मामले में इंग्लैंड के क्रिस वॉक्स सबसे आगे हैं। वॉक्स अब तक 1000 से ज्यादा गेंद फेंक चुके हैं। ब्रायडन कार्स ने 930 गेंदे डाल दी हैं। भारत के मोहम्मद सिराज ने 834 गेंद फेंकी है, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह से ज्यादा गेंद डाल दी है और इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
ENG vs IND Test Series 2025 (Photo- BCCI)
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, क्रिस वॉक्स और टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज, वो चार गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस सीरीज के चारों मैच खेले हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर भी लगातार दोनों मुकाबले खेले हैं औऱ अब तक 531 गेंद डाल चुके हैं। वर्कलोड का डर है तो मोहम्मद सिराज, बेन स्टोक्स, क्रिस वॉक्स और ब्रायडन कार्स पर भी ये लागू होता है। हालांकि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। सिराज को टी20 और वनडे सीरीज से फिलहाल बाहर किया गया है। लेकिन इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट जरूर खेलते हैं लेकिन टी20 और वनडे के प्रमुख सीरीज और टूर्नामेंट में ही उन्हें खिलाया जाता है। इसके अलावा सीरीज के बीच में भी उन्हें आराम दिया जा रहा है। हालांकि टीम इंडिया के दूसरे गेंदबाजों के साथ ऐसा नहीं होता है। चौथे टेस्ट में तो बुमराह की स्पीड ने भी जवाब दे दिया।

BGT 2024-25 में भी सिराज थे आगे

अगर वर्कलोड ही मैनेज करना है तो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के दौरान क्यों नहीं आराम दिया जाता है। क्या टीम मैनेजमेंट को सिर्फ जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड दिख रहा है। इससे पहले भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली थी। उस सीरीज में भी सिराज ने बुमराह ने ज्यादा ओवर गेंदबाजी की थी। यही नहीं पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 167 ओवर डाले थे। सिराज ने भी 157 ओवर फेंके थे। मिचेल स्टार्क ने भी 153 ओवर की गेंदबाजी की और ये तीनों खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड नहीं परफॉरमेंस का है डर! सीरीज में मिला आराम फिर भी गिरता गया प्रदर्शन का स्तर

ट्रेंडिंग वीडियो