scriptवे छुटकारा चाहते थे, मुखर्तापूर्ण थी उनकी हरकत..इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स की जमकर लगाई क्लास | IND vs ENG 4th Test: Nasser Hussain slams Ben Stokes silly move and says washington sundar and ravindra jadeja deserved centuries | Patrika News
क्रिकेट

वे छुटकारा चाहते थे, मुखर्तापूर्ण थी उनकी हरकत..इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स की जमकर लगाई क्लास

IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा।

भारतJul 28, 2025 / 05:41 pm

satyabrat tripathi

Ben Stokes

Ben Stokes (Photo Credit – IANS)

IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा मुकाबला भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन मेजबान टीम सीरीज में अभी भारतीय टीम पर 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच को ड्रॉ करने के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक तरफ जहां भारतीय रणबांकुरों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुदर की जमकर सराहना की, तो दूसरी तरफ आखिरी दिन मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के रवैये की तीखी आलोचना की।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाजों ने सीरीज जीतने की इंग्लैंड की उम्मीदें तोड़ दी थी। आखिरी दिन एक घंटे का खेल बाकी था, तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास पहुंचे और हाथ मिलने की जिद करने लगे। यानी बेन स्टोक्स चाहते थे कि मैच को यहीं समाप्त कर दिया जाए। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर उस वक्त क्रमशः 90 और 80 रन बनाकर क्रीज पर थे और दोनों बल्लेबाज शतक लगाने को आतुर थे। ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के अनुरोध नहीं माना, जिस पर वे नाराज हो गए। इस पर बेन स्टोक्स की कड़ी आलोचना हुई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की हरकत को मुखर्तापूर्ण करार दिया और रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के समर्थन में उतर आए।

नासिर हुसैन ने कहा..ड्रॉ डिजर्व करते थे

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा, इंग्लैंड के खिलाड़ी थके हुए थे, थके हुए बॉलर्स और थके हुए पैर। वे इससे छुटकारा चाहते थे, जबकि कड़ी मेहनत के बाद दो सेट बल्लेबाज अगर शतक बनाना चाहते थे तो इसमें कोई बुराई नहीं थी। जरूरी नहीं था कि बेन स्टोक्स हैरी ब्रूक से बॉलिंग कराएं। आखिर में यह बहुत बेवकूफी भरा फैसला दिख रहा था। हम इन चीजों को बहुत बढ़ा-चढ़ा देते हैं। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, ड्रॉ डिजर्व करते थे। वह अंत तक वहां रहना डिजर्व करते थे।
यहां यह बता दें कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत की तरफ से 5वें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजो की साझेदारी की बदौलत भारत यह मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रहा। रवींद्र जडेजा ने जहां टेस्ट करियर का 5वां शतक ठोका, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने पहला टेस्ट शतक लगाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / वे छुटकारा चाहते थे, मुखर्तापूर्ण थी उनकी हरकत..इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स की जमकर लगाई क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो