ओवल में 4 साल पहले जीता था भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन स्थित ओवल के मैदान पर अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से मेजबान इंग्लैंड ने पांच में जीत दर्ज की है तो दो टीम इंडिया जीती है। जबकि 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। यहां भारत ने पहला टेस्ट 1936 में खेला था और पहली जीत 1971 में दर्ज की थी। अच्छी बात ये है कि इस मैदान पर 2021 में खेले गए मुकाबले में भारत ने 157 रन से जीत दर्ज की थी।
भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों के नतीजे
– 15 अगस्त 1936- इंग्लैंड 9 विकेट से जीता – 17 अगस्त 1946- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच – 14 अगस्त 1952- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच – 22 अगस्त 1959- इंग्लैंड पारी और 27 रन से जीती – 19 अगस्त 1971- भारत 4 विकेट से जीता – 3 अगस्त 1979- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच – 8 जुलाई 1982- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
– 23 अगस्त 1990- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच – 5 सितंबर 2002- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच – 9 अगस्त 2007- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच – 18 अगस्त 2011- इंग्लैंड पारी और 8 रन से जीती
– 15 अगस्त 2014- इंग्लैंड पारी और 244 रन से जीती – 7 अगस्त 2018- इंग्लैंड 118 रन से जीती – 2 अगस्त 2021- भारत 157 रन से जीता – 7 जून 2023- इंग्लैंड 209 रन से जीता