scriptIND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्‍ट में हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, जानें ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड | india vs england test record in kennington oval london | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्‍ट में हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, जानें ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Ind vs Eng 5th Test: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्‍ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है? आइये जानते हैं।

भारतJul 29, 2025 / 08:00 am

lokesh verma

Ind vs Eng 5th Test

मैच से पहले राष्‍ट्रगान के लिए एकत्रित भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज अब अपने अंतिम मोड़ पर जा पहुंची है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में से दो मेजबान इंग्लैंड ने तो एक मैच भारत ने अपने नाम किया है और एक टेस्‍ट ड्रॉ पर खत्‍म हुआ है। इस तरह इंग्लिश टीम इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल 31 जुलाई से खेला जाएगा। जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर सीरीज को 2-2 से बराबर करने पर होगी। आइये इस मैच से पहले ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानते हैं।

ओवल में 4 साल पहले जीता था भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन स्थित ओवल के मैदान पर अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से मेजबान इंग्‍लैंड ने पांच में जीत दर्ज की है तो दो टीम इंडिया जीती है। जबकि 7 टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहे हैं। यहां भारत ने पहला टेस्‍ट 1936 में खेला था और पहली जीत 1971 में दर्ज की थी। अच्‍छी बात ये है कि इस मैदान पर 2021 में खेले गए मुकाबले में भारत ने 157 रन से जीत दर्ज की थी।

भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों के नतीजे

– 15 अगस्त 1936- इंग्लैंड 9 विकेट से जीता

– 17 अगस्त 1946- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

– 14 अगस्त 1952- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
– 22 अगस्त 1959- इंग्लैंड पारी और 27 रन से जीती

– 19 अगस्त 1971- भारत 4 विकेट से जीता

– 3 अगस्त 1979- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

– 8 जुलाई 1982- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
– 23 अगस्त 1990- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

– 5 सितंबर 2002- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

– 9 अगस्त 2007- ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच

– 18 अगस्त 2011- इंग्लैंड पारी और 8 रन से जीती
– 15 अगस्त 2014- इंग्लैंड पारी और 244 रन से जीती

– 7 अगस्त 2018- इंग्लैंड 118 रन से जीती

– 2 अगस्त 2021- भारत 157 रन से जीता

– 7 जून 2023- इंग्‍लैंड 209 रन से जीता

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्‍ट में हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, जानें ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो