गिल के निशाने पर ये 5 रिकॉर्ड
शुभमन गिल अब तक सीरीज में 4 शतक लगा चुके हैं और इस मामले में वह विराट कोहली और सुनील गावस्कर की पहले ही बराबरी कर चुके हैं। अगर वह अगर लंदन के द ओवल में एक और शतक लगा देते हैं तो गिल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइड वॉलकॉट के 1955 में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बता दें कि वॉलकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के एक टेस्ट सीरीज में 5 शतक जड़े थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।
106 रनों की और जरूरत
क्लाइड वॉलकॉट ने 89 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज में कुल 827 रन बनाए थे। शुभमन गिल अगर 106 रन और इस सीरीज में बना देते हैं तो क्लाइड वॉलकॉट के उस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देंगे। 5वें टेस्ट में शुभमन गिल के शतक जड़ते हुए दोनों रिकॉर्ड्स के टूटने की संभावना है। एक कप्तान के तौर शुभमन गिल महारिकॉर्ड बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने साल 1936-37 की एशेज सीरीज में कुल 810 रन बनाए थे। तब वह ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाल रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अगर गिल और 89 रन बना लेते हैं तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
एक साथ टूटेंगे 2 रिकॉर्ड
शुभमन गिल चौथे टेस्ट में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड्स को तोड़ने से चूक गए थे। अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए शुभमन गिल को सिर्फ 53 रन की जरूरत है। गावस्कर ने भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे। यही नहीं अगर वह और 11 रन बना लेते हैं तो भारतीय कप्तान के रूप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और गावस्कर को पछाड़ देंगे।