scriptIND vs ENG 5th Test: भारत के पास अच्छा मौका, आखिरी मुकाबले से इंग्लैंड के चार धुरंधर बाहर | Ind vs Eng 5th Test: England makes four chenges for Kennington Oval Test Match vs India | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test: भारत के पास अच्छा मौका, आखिरी मुकाबले से इंग्लैंड के चार धुरंधर बाहर

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला गुरुवार (31 जुलाई) से खेला जाएगा।

भारतJul 30, 2025 / 05:28 pm

satyabrat tripathi

Ben Stokes

Ben Stokes (Photo Credit – IANS)

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 04 अगस्त तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं, ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर सीरीज 2-2 से बराबरी पर करने का दबाव होगा। हालांकि इस निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स समेत चार खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ अलग-अलग कारणों से प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई। इसकी जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पांचवें टेस्ट मैच से एक दिन पूर्व दी।

संबंधित खबरें

दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स को जहां राइट सोल्डर इंजरी के चलते बाहर बैठना पड़ा है, वहीं जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्से वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किए गए हैं, जबकि लियाम डासन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में ओली पोप इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे, जबकि जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। गस एटकिंसन जहां मई में हैमिस्ट्रिंग इंजरी से रिकवरी के बाद मैदान पर उतरेंगे। जेमी ओवरटन का दूसरा मैच होगा, जिसे वह तीन वर्ष के बाद खेलेंगे। जोश टंग तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से बाहर थे, लेकिन अब भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में वह वापसी करेंगे। भारत के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया था।

टेस्ट सीरीज बराबर करना चाहेगा भारत

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने सीरीज में भारत पर 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आखिरी मुकाबला ‘करो या मरो’ का होने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड जहां सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा, वहीं भारत सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 5th Test: भारत के पास अच्छा मौका, आखिरी मुकाबले से इंग्लैंड के चार धुरंधर बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो