scriptIND vs ENG Weather: ओवल टेस्ट में बारिश बिगाड़ेगी खेल या भारत करेगा पलटवार? जानें कैसा है लंदन के मौसम का हाल | India vs England 5th test Oval London weather report rain Forecast IND vs ENG | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG Weather: ओवल टेस्ट में बारिश बिगाड़ेगी खेल या भारत करेगा पलटवार? जानें कैसा है लंदन के मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड की टीमें गुरूवार को जब ओवल के मैदान पर उतरेंगी, तो बहुत कुछ दांव पर होगा। जहां पिछले मैच की ड्रॉ से उत्साहित भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने के लिए उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को अपना बनाकर सीरीज को भी अपना बनाना चाहेगी। लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट का अंत बहुत नाटकीय ढंग से हुआ था और जिस तरह से ओवल में अभ्यास सत्र की शुरूआत हुई है, उससे इस मैच के भी बेहद ही रोचक होने की संभावना है।

भारतJul 31, 2025 / 08:10 am

Siddharth Rai

India and England to face off at The Oval (Photo – IANS)

India vs England 5th test Weather Report: भारतीय टीम चौथा टेस्ट साहसिक ढंग से ड्रा कराने के बाद नए उत्साह से इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है।
भारत और इंग्लैंड की टीमें गुरूवार को जब ओवल के मैदान पर उतरेंगी, तो बहुत कुछ दांव पर होगा। जहां पिछले मैच की ड्रॉ से उत्साहित भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने के लिए उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को अपना बनाकर सीरीज को भी अपना बनाना चाहेगी। लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट का अंत बहुत नाटकीय ढंग से हुआ था और जिस तरह से ओवल में अभ्यास सत्र की शुरूआत हुई है, उससे इस मैच के भी बेहद ही रोचक होने की संभावना है।
मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर है, इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत करेंगे। चूंकि पिछले मुकाबले में डेब्यू करते हुए अंशुल कम्बोज प्रभावित नहीं कर पाए थे, इसलिए उनकी जगह आकाशदीप ले सकते हैं, जो कि जांघ की चोट से वापस आ रहे हैं।
पांचवा टेस्ट रोमांचक होने वाला है, हालांकि, मौसम मुसीबत बन सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना 65 प्रतिशत है, जबकि बादल छाए रहने की संभावना 93 प्रतिशत तक है। दोपहर में गरज के साथ बारिश की आशंका भी जताई गई है, जिसमें बादल छाए रहने की संभावना 77 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए फैसला आसान नहीं होगा। मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना एक रणनीतिक निर्णय हो सकता है, क्योंकि ओवल की पिच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती है, खासकर बादल छाए रहने की स्थिति में।
ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है, लेकिन बादल छाए रहने और बारिश के कारण गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है। स्विंग और सीम गेंदबाजी इस मैच में अहम हो सकती है। भारतीय तेज गेंदबाजों, खासकर मोहम्मद सिराज, के लिए यह मौका होगा कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करें। दूसरी ओर, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और जेमी ओवरटन जैसे अनुभवी गेंदबाज अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट,जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG Weather: ओवल टेस्ट में बारिश बिगाड़ेगी खेल या भारत करेगा पलटवार? जानें कैसा है लंदन के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो