जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने वाले थे। तीनों मैच वह खेल चुके हैं। ऐसे में उनका भी आखिरी टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है। हालांकि अगर वह खेलते हैं तो टीम इंडिया की गेंदबाजी को ताकत मिलेगी। लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी स्पीड और लय को देखते हुए लग नहीं रहा है कि उन्हें आखिरी मैच में उतारा जाएगा। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया जा सकता है।
सिराज को दिया जा सकता है आराम
सिराज ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंदबाजी की है और वह लगातार चारों मैच खेले हैं। ऐसे में वर्कलोड को मैनेज करने के लिे उन्हें आराम दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर ने इस सीरीज में 2 मैच खेले हैं लेकिन अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप ने इस सीरीज में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। आखिरी टेस्ट से अंशल कंबोज भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को फिर से प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अंशुल पहले मुकाबले में प्रभावित नहीं कर पाए थे। भारत के लिए आखिरी मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है और शुभमन गिल बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। ऐसे में वर्कलोड और चोट को ध्यान में रखते हुए टीम चुनी जाए तो आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 5 बदलाव देखें जा सकते हैं।
पांचवें टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।