scriptजयपुर में होगी टी-10 लीग, जलवा बिखेरने को तैयार रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली | Patrika News
क्रिकेट

जयपुर में होगी टी-10 लीग, जलवा बिखेरने को तैयार रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली

लेजेंजी टी-10 लीग का आयोजन जयपुर में 07 अगस्त से शुरू होगा। इस लीग में शामिल रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली की कमान न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर संभालेंगे।

भारतJul 30, 2025 / 02:44 pm

Vivek Kumar Singh

Jaipur T10 Cricket (Photo- ANI)

Jaipur T10 Cricket (Photo- ANI)

भारत में पहली बार होने जा रही लेजेंजी टी-10 लीग का आयोजन जयपुर में 07 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस क्रिकेट लीग में शामिल रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली की टीम न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर की अगुआई में चुनौती पेश करने उतरेगी। इस फ्रेंचाइजी का मंगलवार को आधिकारिक रूप से मॉन्ड्स प्रॉपर्टीज ने अधिग्रहण कर लिया है। फ्रेंचाइजी मालिक संदीप चाचरा ने कहा कि लेजेंजी टी-10 सिर्फ क्रिकेट नहीं है, बल्कि कच्ची, स्ट्रीट लेवल प्रतिभा को ग्लोबल स्पॉटलाइट में लाने वाली एक मुहिम है।
रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली
रॉस टेलर, प्रवीण कुमार जैसे स्टार खिलाडिय़ों से सजी रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली में ट्रायल्स से चुने गए कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी शामिल हैं। टीम का संयोजन जिस प्रकार से किया गया है, निश्चित तौर पर यह टीम लीग में एक कड़ी प्रतिद्वंदी होने वाली है। 7 से 13 अगस्त तक चलने वाली इस लीग में रोजाना तीन मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं 13 अगस्त को रंगारंग समारोह के साथ फाइनल मुकाबला होना तय किया गया है।

रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली टीम

रॉस टेलर (कप्तान), कीथ इंग्राम, प्रवीण कुमार, अनुरूप सिंह, फज़िल अली, निमेश पटेल, अभिषेक यादव, कोहिनूर तुर्की, रवि कुमार दीक्षित, क्षितिज, पांडुरंग मागर, शिवेश पांडेय, मोहम्मद यासिर, युवराज उइके, अर्जुन वसिता, विजेंद्र सिंह नगरवाल

Hindi News / Sports / Cricket News / जयपुर में होगी टी-10 लीग, जलवा बिखेरने को तैयार रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली

ट्रेंडिंग वीडियो