दूसरे ओवर से चटकाए विकेट
क्विंस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग अर्विन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ब्रायन बेनेट और बेन करन ने पारी की शुरुआत की। ये साझेदारी 3 ओवर भी नहीं चली और बेनेट को हेनरी ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट कीपर विल यंग के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। अपने चौथे ओवर में उन्होंने बेन करन को भी चलता कर दिया। नाथन स्मिथ ने सीन विलियम्स का शिकार किया तो निक वेक को आउट कर हेनरी ने जिम्बाब्वे को चौथा झटका दिया। इसके बाद मैट हेनरी ने सिकंदर राजा को भी पवेलियन भेज दिया और जिम्बाब्वे का स्कोर 69 रन पर ही 5 विकेट कर दिया। इसके बाद हेनरी ने न्यूमैन न्यामहुरी को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने मुजरबानी को पवेलियन भेज जिम्बाब्वे की पहली पारी को खत्म किया। हेनरी ने 5वीं बार 5 विकेट हॉल पूरा किया है।
भारत को भी किया है परेशान
अपने 31 मुकाबलों में 126 विकेट चटकाने वाले हेनरी ने भारतीय टीम को भी कई बार परेशान किया है। 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मैट हेनरी ने टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों सहित 3 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के लिए 2014 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हेनरी ज्यादातर प्रमुख टूर्नामेंट और सीरीज खेलते हैं और अब तक सिर्फ 31 टेस्ट, 91 वनडे और 25 टी20 मुकाबले ही खेल पाए हैं।