scriptमैट हेनरी ने बरपाया कहर, सिर्फ 39 रन देकर चटकाए 6 विकेट, जिम्बाब्वे पहली पारी में ढेर | matt henry 5 wicket hall against zimbabwe in 1st test zim vs nz | Patrika News
क्रिकेट

मैट हेनरी ने बरपाया कहर, सिर्फ 39 रन देकर चटकाए 6 विकेट, जिम्बाब्वे पहली पारी में ढेर

ZIM vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक मैट हेनरी ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की है और जिम्बाब्वे को पहली पारी में 150 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया है।

भारतJul 30, 2025 / 07:45 pm

Vivek Kumar Singh

Matt Henry 5 Wicket Hall vs ZIM (Photo- Blackcaps)

Matt Henry 5 Wicket Hall vs ZIM (Photo- Blackcaps)

ZIM vs NZ 1st Test Score Update: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन ही जिम्बाब्वे की टीम 149 रन पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज मैट हेनरी ने शुरू से ही ऐसा कहर बरपाया कि पूरी टीम 150 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। हेनरी ने 15.3 ओवर में 39 रन खर्च किए और 6 विकेट झटक लिए। इसके अलावा नाथन स्मिथ को भी 3 सफलताएं मिली।

संबंधित खबरें

दूसरे ओवर से चटकाए विकेट

क्विंस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग अर्विन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ब्रायन बेनेट और बेन करन ने पारी की शुरुआत की। ये साझेदारी 3 ओवर भी नहीं चली और बेनेट को हेनरी ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट कीपर विल यंग के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। अपने चौथे ओवर में उन्होंने बेन करन को भी चलता कर दिया।
नाथन स्मिथ ने सीन विलियम्स का शिकार किया तो निक वेक को आउट कर हेनरी ने जिम्बाब्वे को चौथा झटका दिया। इसके बाद मैट हेनरी ने सिकंदर राजा को भी पवेलियन भेज दिया और जिम्बाब्वे का स्कोर 69 रन पर ही 5 विकेट कर दिया। इसके बाद हेनरी ने न्यूमैन न्यामहुरी को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने मुजरबानी को पवेलियन भेज जिम्बाब्वे की पहली पारी को खत्म किया। हेनरी ने 5वीं बार 5 विकेट हॉल पूरा किया है।

भारत को भी किया है परेशान

अपने 31 मुकाबलों में 126 विकेट चटकाने वाले हेनरी ने भारतीय टीम को भी कई बार परेशान किया है। 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मैट हेनरी ने टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों सहित 3 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के लिए 2014 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हेनरी ज्यादातर प्रमुख टूर्नामेंट और सीरीज खेलते हैं और अब तक सिर्फ 31 टेस्ट, 91 वनडे और 25 टी20 मुकाबले ही खेल पाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / मैट हेनरी ने बरपाया कहर, सिर्फ 39 रन देकर चटकाए 6 विकेट, जिम्बाब्वे पहली पारी में ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो