इंग्लैंड की टीम मुकाबले से पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी थी। बेन स्टोक्स सहित चार खिलाड़ी इस निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हैं। स्टोक्स ओल्ड टैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे, उन्हें दाहिना कंधा पकड़े देखा गया था। उनके स्थान पर पांचवें टेस्ट में ओली पोप टीम की कमान संभाल रहे हैं। स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
जायसवाल का फ्लॉप शो जारी
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 38 के भीतर पवेलियन लौट गए। जायसवाल तो सिर्फ 2 रन ही बना सके। याद होगा कि इसी सलामी बल्लेबाज ने पहले मैच में शतक जड़ा था। उसके बाद उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली है लेकिन जब जब भारत को रनों की जरूरत पड़ी है, जायसवाल ने हथियार डाल दिया है। इसकी वजह ये भी हो सकती है कि इंग्लिश गेंदबाजों की उनकी कमजोरी का पता चल गया हो। जायसवाल इस सीरीज में 8 में से 7 बार एक तरह की ही गेंद पर आउट हुए हैं। ओवर द विकेट गेंदबाजी पर उन्होंने एक बार विकेट गंवाया है तो अराउंड द विकेट की गेंदबाजी के खिलाफ वह 7 बार आउट हुए हैं। जायसवाल ने 32 की औसत से 293 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 2 बार तो खाता भी नहीं खोल सके हैं और दो बार खाता खोलने के बाद दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।
BGT में भी था यही हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी यशस्वी जायसवाल का यही हाल रहा था। पहले मुकाबले में शतक जड़ने के बाद वह रनों के लिए जूझते नजर आए। जायसवाल ने पहले ही मुकाबले में 161 रन की पारी खेली, इसके अलावा 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 230 रन बनाए।