scriptछत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की गूंज: एक साल में 43 शिकायतें, 23 पर अपराध दर्ज, सालभर के आकंड़ें देख चौक जाएंगे आप | 43 complaints of conversion in one year in the state | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की गूंज: एक साल में 43 शिकायतें, 23 पर अपराध दर्ज, सालभर के आकंड़ें देख चौक जाएंगे आप

CG Conversion Case: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक वर्ष के दौरान राज्य सरकार को धर्मांतरण से संबंधित कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई हैं….

रायपुरAug 01, 2025 / 02:32 pm

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की गूंज (फोटो सोर्स- पत्रिका)

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की गूंज (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Conversion Case: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक वर्ष के दौरान राज्य सरकार को धर्मांतरण से संबंधित कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 23 मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। इन मामलों में अधिकांश शिकायतें जनजातीय इलाकों से जुड़ी हैं, जहां कथित रूप से लालच, भय या छल से धर्मांतरण की कोशिशें की गईं।

संबंधित खबरें

अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरबा, बलरामपुर, जशपुर और बस्तर जैसे जिलों से सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं। कई मामलों में चंगाई सभाओं’, आर्थिक मदद, नौकरी और शिक्षा का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगे हैं।

दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी

दुर्ग में धर्मांतरण मामले में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश से लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। संसद में विपक्षी सांसदों द्वारा सत्तापक्ष को घेरा जा रहा है। राजधानी रायपुर में भी इस मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस द्वारा सियासत तेज है।
छत्तीसगढ़ में एक साल में 2024-2025 में शासन को 43 शिकायतें मिली हैं। इसमें 23 प्रकरणों पर अपराध दर्ज किया गया है, तो एक प्रकरण पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। जबकि बाकी प्रकरणों पर जांच जारी है। वहीं, यदि वर्ष 2021 से अब तक के आंकड़ों को देखें तो धर्मांतरण की संख्या बढ़ती जा रही है।

सबसे अधिक मामले बलरामपुर जिले में

शासन को मिली शिकायतों के अनुसार, बलरामपुर जिले में धर्मांतरण सबसे ज्यादा है। यहां एक साल में 10 धर्मांतरण हुए हैं। इसके बाद बिलासपुर में 8, कोरबा में 7 धर्मांतरण हुए हैं। यह जानकारी विधानसभा के मानसून सत्र में अतारांकित प्रश्न के जवाब में विभागीय मंत्री ने दिए हैं।

धर्मांतरण की शिकायतें

रायपुर 3
महासमुंद 1
दुर्ग 1
बालोद 3
कबीरधाम 1
बिलासपुर 8
जांजगीर- 5
कोरबा 7
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 2
बलरामपुर 10
सूरजपुर 1
दंतेवाड़ा 1

2021 से जून 2025 तक के आंकड़े

वर्ष – धर्मांतरण की शिकायतें
2021-22 – 31
2022-23 – 11
2023-24 – 16
2024-25 – 43

प्रमुख घटनाएं

  • बलरामपुर में हाल ही में एक चंगाई सभा में पुलिस ने छापा मारते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोप था कि गांव के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
  • मुंगेली जिले में एक व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसने कथित तौर पर देवी-देवताओं का अपमान करते हुए लोगों को धर्म बदलने के लिए उकसाया।
  • जशपुर में प्रार्थना सभा के दौरान विवाद होने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया जबकि पास्टर मौके से फरार हो गया।
  • सबसे बड़ी घटना दुर्ग जिले में सामने आई, जहां रेलवे स्टेशन से दो ननों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि ये लोग तीन आदिवासी लड़कियों को आगरा ले जाकर धर्मांतरण कराने की योजना में थे।
CG Conversion Case

चार साल में 102 मामले

आंकड़ों के अनुसार, **पिछले चार वर्षों में कुल 102 धर्मांतरण संबंधित शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से 44 मामलों में अपराध पंजीबद्ध हुए हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले जशपुर, कोरबा, बस्तर और रायगढ़ जिलों से सामने आए हैं।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की गूंज: एक साल में 43 शिकायतें, 23 पर अपराध दर्ज, सालभर के आकंड़ें देख चौक जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो