“प्रोजेक्ट दधीचि” के अंतर्गत अंगदान की ओर एक अमूल्य कदम- RJ नरेंद्र ने रचा मानवता का इतिहास
Project Dadhichi: रायपुर के चहेते रेडियो जॉकी RJ नरेंद्र ने अपने जीवन के मूल्यों और चरित्र का परिचय देते हुए अपने पूरे शरीर के सभी अंगों को अंगदान हेतु समर्पित कर दिया।
“प्रोजेक्ट दधीचि” के अंतर्गत अंगदान की ओर एक अमूल्य कदम- RJ नरेंद्र ने रचा मानवता का इतिहास(photo-patrika)
Project Dadhichi: छत्तीसगढ़ में अंगदान को लेकर चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी मुहिम “प्रोजेक्ट दधीचि” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ रही है। इस मुहिम के अंतर्गत आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को, छत्तीसगढ़ और रायपुर के चहेते रेडियो जॉकी RJ नरेंद्र ने अपने जीवन के मूल्यों और चरित्र का परिचय देते हुए अपने पूरे शरीर के सभी अंगों को अंगदान हेतु समर्पित कर दिया।
यह प्रेरणादायक कदम कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह (IAS), नगर निगम आयुक्त विश्वदीप (IAS), जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन (IAS) एवं उप कलेक्टर नम्रता जैन मैम की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी गणमान्य अधिकारियों ने RJ नरेंद्र के इस मानवीय निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
Project Dadhichi: RJ नरेंद्र ने रचा मानवता का इतिहास
RJ नरेंद्र की यह पहल न केवल अंगदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने वाली है, बल्कि यह युवाओं के लिए एक जीवंत प्रेरणा भी बन गई है। उन्होंने कम उम्र में यह ठाना कि मृत्यु के उपरांत भी उनका शरीर किसी ज़रूरतमंद को जीवन दे सके – यही है सच्ची मानवता।
आप RJ नरेंद्र को प्रतिदिन FM Tadka 95.0 पर शाम 5 बजे से “The Evening Show” में सुन सकते हैं। अपनी ऊर्जा, आवाज़ और विचारों से वह निरंतर लोगों को सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
उनके इस साहसिक निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया है कि असली नायक वही होता है जो न सिर्फ जीते जी समाज के लिए कार्य करे, बल्कि मरने के बाद भी जीवन देने का संकल्प ले।
RJ नरेंद्र – एक आवाज़, एक प्रेरणा, एक उदाहरण।
Hindi News / Raipur / “प्रोजेक्ट दधीचि” के अंतर्गत अंगदान की ओर एक अमूल्य कदम- RJ नरेंद्र ने रचा मानवता का इतिहास