scriptMahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना 18वीं किस्त जारी, 647.35 करोड़ रुपए ट्रांसफर, यहाँ से करें चेक | Mahtari Vandan Yojana 18th installment released, Rs 647.35 crore | Patrika News
रायपुर

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना 18वीं किस्त जारी, 647.35 करोड़ रुपए ट्रांसफर, यहाँ से करें चेक

Mahtari Vandan Yojana: राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की थी। अब तक लगातार 18 माह में 11728 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है।

रायपुरAug 02, 2025 / 03:14 pm

Love Sonkar

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना 18वीं किस्त जारी, 647.35 करोड़ रुपए ट्रांसफर, यहाँ से करें चेक
Mahtari Vandan Yojana: राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1 अगस्त को 18 वीं किस्त की राशि का भुगतान जारी कर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.19 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.35 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की।
राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की थी। अब तक लगातार 18 माह में 11728 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है।

यहाँ करें चेक

योजना से होने वाले भुगतान एवं अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ अथवा महतारी वंदन योजना का मोबाईल ऐप भी है जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है, अर्थात् लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है।
महतारी वंदन योजनांतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है वे तत्काल बैंक जाकर आधार लिंक करवायें क्योंकि उनको भुगतान किये जाने पर राशि वापस हो जा रही है तथा इस हेतु उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है। यदि किसी हितग्राही को किसी प्रकार की शिकायत हो तो इस पोर्टल में शिकायत करें ऑप्शन में जाकर अपनी समस्या ऑनलाईन दर्ज कर सकती है।

Hindi News / Raipur / Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना 18वीं किस्त जारी, 647.35 करोड़ रुपए ट्रांसफर, यहाँ से करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो