scriptCG Transfer Breaking: छत्तीसगढ़ में तबादला एक्सप्रेस जारी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों हुए इधर से उधर, देखें List | CG Transfer Breaking: 75 State Administrative Service officers transferred in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Transfer Breaking: छत्तीसगढ़ में तबादला एक्सप्रेस जारी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों हुए इधर से उधर, देखें List

CG Transfer Breaking: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ‘तबादला एक्सप्रेस’ पूरे जोर पर है। राज्य सरकार लगातार विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले कर रही है।

रायपुरJul 30, 2025 / 05:57 pm

Khyati Parihar

transfer

transfer- (image-source-patrika.com)

CG Transfer Breaking: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ‘तबादला एक्सप्रेस’ पूरे जोर पर है। राज्य सरकार लगातार विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा (CGSAS) के 75 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) शामिल हैं।

लगातार हो रहा तबादला

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और गतिशील बनाना है। लगातार हो रहे इन फेरबदलों को राज्य सरकार के व्यापक प्रशासनिक सुधारों का हिस्सा माना जा रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों से छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में तबादलों की झड़ी लगी हुई है।

देखें List

Hindi News / Raipur / CG Transfer Breaking: छत्तीसगढ़ में तबादला एक्सप्रेस जारी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों हुए इधर से उधर, देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो