ट्रेड वार से इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, गारमेंट, स्टील सरिया से लेकर जेम्स एवं ज्वेलरी और इंपोर्टेड दवाइयों की कीमतों को लेकर भी उथल-पुथल मचेगी। इसकी मुख्य वजह छत्तीसगढ़ सहित देशभर के राज्यों से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर अतिरिक्त
टैक्स लगाने से कीमत बढ़ाने से अमेरिका के नागरिकों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। जिससे भारतीय सामान महंगे होने से उनकी डिमांड कम होगी। कारोबारियों का कहना है कि ऑटोमोबाइल्स के पार्ट्स, रेडीमेड कपड़े, स्टील व सरिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान अमेरिका निर्यात होते हैं।
फटा के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गर्ग का कहना है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों के पार्ट्स का निर्यात नहीं होने और खपत कम होने पर कंपनियां इसका निर्माण कम करेगी। इससे कीमतों में इजाफा होने की संभावना है। हालांकि इंग्लैंड से समझौता होने के बाद रेंज रोवर और अन्य विदेशी गाड़ियों की कीमत कम होगी।
मोबाइल महंगे होंगे लोहा बाजार में अस्थिरता
छत्तीसगढ़ मोबाइल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कीमत 15 से 20त्न तक बढ़ सकती है। एप्पल कंपनी के मोबाइल की कीमतें बढ़ेगी। कारोबार पर 15 से 20 फ़ीसदी तक का असर देखने को मिल सकता है। मोबाइल के इम्पोर्टेंट एसेसरीज की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के सामानों की आपूर्ति प्रभावित होने से मोबाइल महंगे हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एवं रोलिंग मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नचरानी का कहना है कि सुपर फाइन स्टील और इस निमित्त मशीनरी सामान का निर्यात अमेरिका किया जाता है। टैरिफ बढ़ने से कमोडिटी पर असर पड़ने से बाजार अस्थिर होगा।मशीनरी प्रोडक्ट का उठाव नहीं होने से छत्तीसगढ़ पर भी असर पड़ेगा।
कपड़ा कारोबारियों पर दबाव पड़ेगा
पंडरी थोक कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ट्रेड वॉर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि टैरिफ बढ़ने से कपड़ा कारोबारी पर दबाव पड़ेगा। एक्सपोर्ट का नुकसान कम करने के लिए कपड़ा मिल संचालकों द्वारा दबाव बनाने से कारोबारी दबाव बढ़ेगा। वही कॅम्पीटिशन के चलते मार्जिन में कमी आने से ग्राहकी पर असर पड़ेगा।
सराफा कारोबार में हल्की मंदी के आसार
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोलछा का कहना है कि निर्यात किए जाने वाली ज्वेलरी की कीमतें अमेरिका में अधिक होने के कारण स्थानीय नागरिक दुबई का सस्ता जेम्स एंड ज्वेलरी की खरीदी करेंगे। इससे कारोबार में हल्की मंदी आएगी।