उमेश यादव ने 2010 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
उमेश यादव ने 2010 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 141 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.62 के औसत से 288 विकेट अपने नाम किए हैं। 88 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उमेश ने करियर में तीन बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट हासिल किए हैं।
एक और मौके का इंतजार
वहीं, टेस्ट करियर में यादव ने 57 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30.95 के औसत से 170 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में यादव ने 40 ओवरों में 131 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके बाद से उन्हें फिर टीम में नहीं चुना गया और वे एक और मौके का इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया ओवल में खेलेगी आखिरी टेस्ट
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मेजबान टीम के खिलाफ खेल रही है। मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। पांचवां और अंतिम टेस्ट गुरुवार 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू होगा।