कोच ने क्या कहा?
लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बड़ा ही अहम बयान दिया है। उन्होंने 29 जुलाई को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- उनके खेलने को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है। वह पूरी तरह फिट हैं। हम जल्द ही उनके वर्कलोड को लेकर फैसला लेंगे। वह खेलेंगे या नहीं, इस पर फैसला मैच से पहले कप्तान और कोच मिलकर करेंगे। यहां आपको बता दें कि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सिर्फ 3 मैच खेलेंगे। वह अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह अब तक सीरीज में बेन स्टोक्स के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। बेन स्टोक्स ने जहां सीरीज के 4 मैच में कुल 17 विकेट चटकाए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 मैच में कुल 14 विकेट झटके हैं।
रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
यदि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेलते हैं तो उनके पास ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड में 15 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने इतने ही विकेट 12 मैचों में लिए हैं। यानी जसप्रीत बुमराह के पास उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार है। इतना ही नहीं, यदि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट मैच में तीन विकेट चटकाने में सफल रहते हैं तो वह पाकिस्तान वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले एशियाई क्रिकेटर बन जाएंगे। वसीम अकरम ने इंग्लैंड में टेस्ट में 53 विकेट झटके हैं।
सभी तेज गेंदबाज फिट
मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रा कराने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि सभी तेज गेंदबाज फिट हैं और मंगलवार को वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान आकाश दीप और अर्शदीप सिंह ने मिलकर गेंदबाजी की। दोनों चोटों के कारण पिछला गेम नहीं खेल पाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप के टेस्ट डेब्यू करने की संभावना है। अगर टीम चारों टेस्ट खेल चुके मोहम्मद सिराज को आराम देने का फैसला करती है तो आकाश की वापसी हो सकती है।
कुलदीप यादव को मौका संभव
वहीं स्पिनर कुलदीप यादव पूरी सीरीज में अब तक कोई टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है, जिसको लेकर कोच ने उनसे लंबी बातचीत की है। पूर्व में स्पिनर्स के लिए ओवल में कुछ ना कुछ स्पिनर्स के लिए रहा है। ऐसे में टीम प्रबंधन शार्दुल ठाकुर को बेंच पर बैठाकर कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह दिया जा सकता है। हालांकि, सितांशु कोटक ने कहा कि खेल की पूर्व संध्या पर पिच का मुआयना करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।