जहां तक पुरुष एकल की बात है तो लक्ष्य सेन दो पायदान के सुधार और 54,442 अंक लेकर BWF रैंकिंग में 17वें नंबर पर हैं। अनुभवी शटलर एचएस प्रणॉय ने भी बढ़त हासिल की और अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 33वें नंबर पर पहुंच गए।
चाइना ओपन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हराने वाले 17 वर्षीय उन्नति हुडा महिला एकल में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की और चार स्थान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गईं। युवा हमवतन से हार के बावजूद पीवी सिंधु ने अपना 15वां स्थान बरकरार रखा और महिला एकल में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय बनी हुई हैं।
महिला युगल में, भारत की अग्रणी जोड़ी तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद 11वें नंबर पर कायम हैं, जबकि तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा दो स्थान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गईं।