scriptअरशद नदीम ने कराई काफ सर्जरी, नीरज चोपड़ा के साथ अब नहीं होगा मुकाबला | Patrika News
अन्य खेल

अरशद नदीम ने कराई काफ सर्जरी, नीरज चोपड़ा के साथ अब नहीं होगा मुकाबला

पेरिस 2024 ओलंपिक पुरुष भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता ने हाल ही में कैम्ब्रिज के स्पायर हॉस्पिटल में डॉ. अली बाजवा से अपने राइट काफ पर एक इंटरवेंशनल सर्जरी कराई। नदीम वर्तमान में लंदन में रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं।

भारतJul 26, 2025 / 08:58 am

Siddharth Rai

2024 पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा।

2024 पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा। (Photo – IANS)

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम के काफ (पिंडली की मांसपेशी) की सर्जरी कराये जाने के कारण अगले महीने सिलेसिया डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा के साथ होने वाले बहु-प्रतीक्षित भाला फेंक मुकाबले पर अब प्रश्नचिह्न लग गया है। समझा जाता है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी ने आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए अभी सर्जरी कराने का फैसला किया है।
पेरिस 2024 ओलंपिक पुरुष भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता ने हाल ही में कैम्ब्रिज के स्पायर हॉस्पिटल में डॉ. अली बाजवा से अपने राइट काफ पर एक इंटरवेंशनल सर्जरी कराई। नदीम वर्तमान में लंदन में रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं। पोलैंड में 16 अगस्त को होने वाली सिलेसिया डायमंड लीग में भारत और पाकिस्तान के इन दो सितारों के बीच पेरिस 2024 में उनके ऐतिहासिक मुकाबले के बाद पहली भिड़ंत होने की उम्मीद थी, जहां नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। टोक्यो 2020 चैंपियन नीरज चोपड़ा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।
नदीम के कोच सलमान बट ने बताया कि 27 वर्षीय खिलाड़ी ने आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए अभी सर्जरी कराने का फैसला किया है। सलमान बट ने पीटीआई को बताया, “वह (नदीम) सितंबर में टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी पिंडली की मांसपेशी की सर्जरी कराने का फैसला किया, जो उन्हें कुछ समय से परेशान कर रही थी। मुझे नहीं लगता कि वे (नीरज और नदीम) वर्ल्ड इवेंट तक एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।”

Hindi News / Sports / Other Sports / अरशद नदीम ने कराई काफ सर्जरी, नीरज चोपड़ा के साथ अब नहीं होगा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो