70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों व 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अंगूठे के निशान स्कैन न हो पाना, पलक झपकने से फेस स्कैन नहीं होना आम बात हो गई थी। कई बुजुर्ग घंटों तक कतार में लगने के बावजूद सिस्टम से अयोग्य घोषित किए जा रहे थे। 5 साल से कम आयु के बच्चों को ई-केवाइसी से छूट तो मिली है, लेकिन जैसे ही वे 5 वर्ष पूरा करेंगे, ई-केवाइसी अनिवार्य होगी। इस श्रेणी में आने वाले परिवारों को समय पर जानकारी अपडेट करनी होगी।
ई- केवाइसी नहीं कराई तो होंगे अपात्र
5 से अधिक आयु के बच्चों और 70 साल से कम उम्र के वयस्कों की ई-केवाइसी अनिवार्य है। ई- केवाइसी नहीं कराने वालों को अब अपात्र मान लिया जाएगा। ई-केवाइसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से डिजिटल सत्यापन किया जाता है। इस प्रणाली के माध्यम से यह तय किया जाता है कि लाभार्थी वास्तविक, जीवित या फिर पात्र है कि नहीं। इसके जरिए फर्जी, मृत और दोहरे राशन कार्डधारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जा सकता है।
फैक्ट फाइल
– जिले में 176736 राशन कार्डधारियों के कुल 722112 पारिवारिक सदस्य
– जिले में 89.84 प्रतिशत हुई ई-केवाइसी
– जिले में अभी 73376 लोगों ने नहीं करवाई ई-केवाइसी