scriptभारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी | mp news Schools to Remain Closed on Monday Due to Heavy Rainfall, Orders Issued | Patrika News
राजगढ़

भारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों और आंगनवाड़ियों की 28 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी गई है।

राजगढ़Jul 27, 2025 / 08:29 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से रतलाम, मंदसौर, नीमच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इधर, बारिश के राजगढ़ जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

राजगढ़ जिले में छुट्टी घोषित

राजगढ़ जिले में अत्यधिक बारिश को देखते हुए 28 जुलाई को सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूलों को कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा।
mp news

आंगनवाड़ियों में भी छुट्टी घोषित

जिले की सभी आंगनवाड़ियों केंद्रों में 28 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, सहायिकाओं को केंद्र पर उपस्थित रहना होगा।

mp news

प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश

रविवार को श्योपुर बैतूल, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, नर्मदापुरम, दतिया, श्योपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा, मुरैना, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, सागर, मंडला, जबलपुर, अशोकनगर, मंदसौर, छतरपुर (नौगांव), सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।

Hindi News / Rajgarh / भारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो