scriptपुलित्जर 2025: ‘फेंटानिल एक्सप्रेस’ के लिए रॉयटर्स सम्मानित, न्यूयॉर्क टाइम्स को चार पुरस्कार | Pulitzer Prize 2025: Reuters honoured for 'Fentanyl Express', New York Times gets four awards | Patrika News
समाचार

पुलित्जर 2025: ‘फेंटानिल एक्सप्रेस’ के लिए रॉयटर्स सम्मानित, न्यूयॉर्क टाइम्स को चार पुरस्कार

न्यूयॉर्क. अमरीका की पत्रकारिता के सबसे प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2025 की घोषणा में रॉयटर्स, न्यूयॉर्क टाइम्स और द न्यू यॉर्कर जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों का दबदबा रहा। रॉयटर्स को इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के लिए यह सम्मान मिला, जिसमें उसकी टीम ने फेंटानिल नामक जानलेवा नशीली दवा की आपूर्ति शृंखला को उजागर किया। रॉयटर्स की ‘फेंटानिल एक्सप्रेस’ […]

जयपुरMay 08, 2025 / 12:34 am

Nitin Kumar

न्यूयॉर्क. अमरीका की पत्रकारिता के सबसे प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2025 की घोषणा में रॉयटर्स, न्यूयॉर्क टाइम्स और द न्यू यॉर्कर जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों का दबदबा रहा। रॉयटर्स को इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के लिए यह सम्मान मिला, जिसमें उसकी टीम ने फेंटानिल नामक जानलेवा नशीली दवा की आपूर्ति शृंखला को उजागर किया।
रॉयटर्स की ‘फेंटानिल एक्सप्रेस’ शृंखला ने दिखाया कि कैसे मात्र 3,600 डॉलर में चीन से ऐसे रसायन खरीदे जा सकते हैं जिनसे 30 लाख डॉलर मूल्य की फेंटानिल बनाई जा सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स को चार पुलित्जर पुरस्कार मिले, जिनमें डॉनल्ड ट्रंप पर जुलाई में हुए हमले की फोटो (डग मिल्स), अफगान युद्ध पर विश्लेषण, सूडान संघर्ष की अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग, और बाल्टीमोर में फेंटानिल संकट पर स्थानीय रिपोर्टिंग शामिल हैं।
द न्यू यॉर्कर को टिप्पणी, फीचर फोटोग्राफी और ऑडियो रिपोर्टिंग में तीन पुरस्कार मिले। वॉशिंगटन पोस्ट को ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग (ट्रंप हमला) और कार्टून (एन टेलनिस) के लिए दो पुरस्कार मिले।

प्रो-पब्लिका को जनसेवा श्रेणी में पुरस्कार मिला, जबकि वॉल स्ट्रीट जर्नल को एलन मस्क पर राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। साहित्यिक पुरस्कारों में पर्सिवल एवरेट (उपन्यास ‘जेम्स’), एड्डा फील्ड्स-ब्लैक (इतिहास), और ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस (नाटक ‘परपस’) को सम्मान मिला।

Hindi News / News Bulletin / पुलित्जर 2025: ‘फेंटानिल एक्सप्रेस’ के लिए रॉयटर्स सम्मानित, न्यूयॉर्क टाइम्स को चार पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो