scriptबेटे की शादी के कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत | Patrika News
सागर

बेटे की शादी के कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत

गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना बताया जा रहा है हादसे की वजह सागर/रहली. बेटे की शादी के पहले रिश्तेदार व परिचितों को कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सागर-रहली मार्ग पर पटना बुजुर्ग के पास दुरकांची गांव की है। आसपास मौजूद लोगों […]

सागरMay 09, 2025 / 10:51 pm

नितिन सदाफल

 सड़क हादसे में मौत

 सड़क हादसे में मौत

गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना बताया जा रहा है हादसे की वजह

सागर/रहली. बेटे की शादी के पहले रिश्तेदार व परिचितों को कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सागर-रहली मार्ग पर पटना बुजुर्ग के पास दुरकांची गांव की है। आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डायल-100 लेकर आरक्षक शिवम पटेरिया व चालक पंकित यादव बाइक सवार को रहली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, वहीं मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार गौरझामर निवासी 55 वर्षीय उत्तम पुत्र घनश्याम अहिरवार के बेटे की शादी 14 मई को होनी है। उत्तम शादी के कार्ड बांटने निकले थे। बुधवार सुबह वह सागर से रहली के जाने के लिए निकले थे, लेकिन इसी बीच उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक मोबाइल पर बात कर रहा था और इसी दौरान अनियंत्रित होकर उसकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरा और सिर फट गया। काफी ज्यादा खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हेलमेट- मोबाइल मौके पर पड़ा मिला

घटना स्थल से पुलिस को मृतक का खून से सना मोबाइल और वहीं पास में हेलमेट भी पड़ा मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक हादसे के दौरान मोबाइल पर बात करने के चक्कर में हेलमेट नहीं पहने था, यदि वह हेलमेट पहने होते तो शायद जान नहीं जाती।

Hindi News / Sagar / बेटे की शादी के कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो