scriptहिन्दुमलकोट बॉर्डर एरिया के काबू में आए संदिग्ध युवक ने कराई पुलिस की परेड | The suspicious young man who was captured in the border area got the police paraded.Hindu Malkot The suspicious young man who was captured in the border area got the police paraded. | Patrika News
श्री गंगानगर

हिन्दुमलकोट बॉर्डर एरिया के काबू में आए संदिग्ध युवक ने कराई पुलिस की परेड

– सूरतगढ़ रोड, जिला चिकित्सालय के पास, गौतम बुद्धनगर की झुग्गियों को खंगाला

श्री गंगानगरMay 09, 2025 / 11:28 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर. हिन्दुमलकोट बॉर्डर से सटे ग्रामीण एरिया में एक संदिग्ध युवक ने शुक्रवार को दिनभर पुलिस की परेड़ कराई। आखिर पुलिस और खुफिया जांच एजेसियों ने संयुक्त रूप से इस युवक के बारे में फीडबैक लिया तो यह खानाबदोश निकला। हिन्दुमलकोट थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि गांव खाटलबाना में एक युवक माइक से किसी कंपनी के प्रचार के पर्चे बांट रहा था। किसी ने संदिग्ध युवक के घूमने की जानकारी दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर काबू कर लिया। इस दौरान खुफिया जांच एजेंसी को संदिग्ध युवक के आने के बारे में सूचना मिली। पुलिस और खुफिया जांच एजेंसी के अफसरों ने जब इस युवक के पास मिले पर्चे पर कई मोबाइल नम्बर संदिग्ध पाए गए। पुलिस ने इस युवक के माइक को भी खुलवाया ताकि यह जान सके कि इसमें कोई वीडियो रिकॉर्डिग तो नहीं हो रही। छानबीन के बाद संबंधित नम्बरों के आधार पर जांच की। इस युवक ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और श्रीगंगानगर के जिला चिकित्सालय के पास झुग्गियों में अपने रिश्तेदार के साथ गुरुवार रात को आया है। यह जानकारी मिलने पर संयुक्त टीमों ने इस युवक को साथ में लिया और यहां जिला मुख्यालय लेकर आई।
झुग्गियों में नहीं मिले रिश्तेदार
इस दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला विशेष टीम के प्रभारी रामविलास बिश्नोई, सदर सीआई सुभाषचन्द्र और कोतवाली पुलिस स्टाफ की टीमों ने एक साथ जिला चिकित्सालय के पास सड़क किनारे झुग्गियों की जांच की। लेकिन वहां इस युवक के रिश्तेदार नहीं मिला। लेकिन वहां उसकी भुआ मिली जिसने पहले तो पहचान करने से इनकार कर दिया। इस महिला को जब पुलिस साथ लेकर रवाना हुई तो उसने बताया कि यह युवक उसका भतीजा है और भीख मांगने के ऐसे स्वांग करता है। आधार कार्ड और अन्य रिश्तेदारों की पूछताछ के बाद पुलिस ने यह जांच प्रक्रिया पूरी री। इस टीम ने सदभावनानगर और गौतम बुद्धनगर की झुग्गियों में भी अन्य संदिग्धों को तलाश की।
बस स्टैंड के यात्रियों की भी जांच
इधर, केन्द्रीय बस स्टैंड पर पुलिस टीम ने यात्रियों की जांच की। संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए यात्रियों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी स्वर्ण सिंह की अगुवाई में टीम ने बसों को भी जांचा।

Hindi News / Sri Ganganagar / हिन्दुमलकोट बॉर्डर एरिया के काबू में आए संदिग्ध युवक ने कराई पुलिस की परेड

ट्रेंडिंग वीडियो