श्रीगंगानगर में तनाव बरकरार, डेढ़ घंटे ब्लेक आउट, थमी नही वाहनों की आवाजाही
– पुलिस की समझाइश बेअसर, शराब दुकानों पर धड़ल्ले से बिक्री


श्रीगंगानगर. बॉर्डर पर उपजे तनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दूसरे दिन शुक्रवार शाम सात बजे बाजार बंद हो गए। वहीं रात नौ बजे से रात साढ़े दस बजे तक ब्लैक आउट रहा। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रात नौ बजे जिले को रेड अलर्ट करने के बारे में जानकारी जैसे ही सार्वजनिक की तो पूरे जिले में ब्लेक आऊट हो गया। रात साढ़े दस बजे जिला ग्रीन अलर्ट के जोन में आया तो बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई। इस ब्लेक आउट के दौरान शराब की लाइसेंसी दुकानें बंद रही लेकिन शटटर के अंदर से शराब बिक्री का सिलसिला थमा नहीं। इधर,जिला आबकारी अधिकारी शिवा चौधरी ने रात नौ बजे कई दुकानों की औचक जांच भी की। उधर, पुलिस की अलग अलग टीमों ने रेड अलर्ट के दौरान लोगों को अपने घरों में रहने और सड़कों पर चलने वाले वाहनों को रुकवाकर हैड लाइट बंद करने का आग्रह किया। पुरानी आबादी की टावर रोड पर कई जागरूक नागरिकों ने सिविल डिफेंस जवानों का सहयोग करते हुए ब्लेक आउट को सफल बनाने में सहयोग किया।
ब्लेक आउट में घर से बाहर आऊ या नहीं
इधर, शहर के विभिन्न थानो में किसी मारपीट की घटना या दुर्घटना संबंध कॉल करने की बजाय कॉल करके यह जानकारी पूछ रहे है कि ब्लेक आउट के दौरान वे जरूरी काम के लिए बाहर आ सकते है या नहीं। एक शख्स ने यह तब पूछ लिया कि उसका बेटा ट्रेन से आ रहा है और उसे रिसीव करने जाऊं या नहीं। उधर, कई लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम मे कॉल कर बताया कि गौशाला मार्ग पर एक बैंक के साइन बोर्ड की लाइट जल रही है, इसे ऑफ करने के लिए बैँक वाले फोन अटैँड नहीं कर रहे है।
Hindi News / News Bulletin / श्रीगंगानगर में तनाव बरकरार, डेढ़ घंटे ब्लेक आउट, थमी नही वाहनों की आवाजाही