उफान पर देशभक्ति की भावना
‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सीमित है, लेकिन एक्स पर मौजूद पोस्ट्स के आधार पर यह एक सैन्य या रणनीतिक अभियान से जुड़ा प्रतीत होता है, जिसे लेकर देशभक्ति की भावना उफान पर है। स्वाति मालीवाल का यह बयान और वीडियो भारत की ओर से किसी भी खतरे को करारा जवाब देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पहलगाम को बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पहलगाम
आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने बुधवार तड़के
पाकिस्तान में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की हैं। भारत ने पाक और के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में नौ जगहों पर बम बरसाए है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
90 आतंकी ढेर
RAW की मदद से भारतीय सेनाओं ने जिन ठिकानों की पहचान की थी, उनमें से चार पाकिस्तान में और पाँच पीओके में स्थित थे। भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में 80 से 90 आतंकवादी मारे गए, जिनमें बहावलपुर और मुरीदके के शिविरों में सबसे अधिक 25-30 दहशतगर्द ढेर हुए हैं।
15 दिन बाद मुंहतोड़ जवाब
भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया। भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया, जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ।