scriptरोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास | Rohit Sharma announced his immediate retirement from Test cricket | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Rohit Sharma announced retirement from Test cricket: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से तत्काल संन्यास की घोषणा कर दी।

भारतMay 07, 2025 / 08:44 pm

satyabrat tripathi

Rohit Sharma Retirement
Rohit Sharma announced retirement from Test cricket: रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। यह घोषणा ऐसे समय आई है, जब IPL 2025 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था।

संबंधित खबरें

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा, ‘हैलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का पल रहा। प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा।’
38 वर्षीय रोहित का अंतिम मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट था, जिसे भारत हार गया। खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा को सीरीज के पांचवें मैच के लिए बाहर कर दिया गया था और भारत ने यह सीरीज 1-3 से गंवा दी थी।
यह भी पढ़ें

BCCI ने आशीष नेहरा पर इस हरकत के लिए ठोका भारी जुर्माना, हार्दिक पंड्या समेत पूरी MI टीम को भी मिली सजा

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की बड़ी वजह उनके खराब फॉर्म को माना जा रहा है। इसके अलावा उनकी कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर भारत को न्यूजीलैंड से 0-3 और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी । इन हार के कारण भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।
Rohit Sharma retirement

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15.16 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6.20 के औसत से रन बनाए थे।
2022 में विराट कोहली के इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, उनका पहला दौरा श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज थी। उन्होंने 2021-23 चक्र में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

ट्रेंडिंग वीडियो