इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से स्पिनर्स को मदद मिलती रही है। यहां की पिच पर गेंद फंसकर आती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में परेशानी होती है। हालांकि अगर बल्लेबाज कुछ देर टिक जाएं तो फिर बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होती है। इस सीजन में सिर्फ एक बार ही यहां 200+ स्कोर बन सका है और वह भी मेजबान एलएसजी की टीम ने मुंबई के खिलाफ बनाया था।
टॉस रहेगा अहम
इकाना स्टेडियम में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है, क्योंकि यहां दूसरी पारी के दौरान ओस देखने को मिली है। जिसके चलते गेंदबाजों के लिए बॉल को ग्रिप करने में परेशानी होती है। इस सीजन में यहां अब तक पांच मैच खेले गए हैं, जिनमें से चार में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों जीत हासिल की है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करेगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मिशेल मार्श, रवि बिश्नोई, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, आकाश दीप, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, फिलिप साल्ट, नुवान तुषारा। मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।