scriptजिस टेस्ट सीरीज में रोहित ने किया डेब्यू, उसमें सचिन की वजह से नम हुई थीं क्रिकेट फैंस की आंखें | Sachin tendulkar on rohit sharma test cricket retirement recalls his test debut series where he played last time | Patrika News
क्रिकेट

जिस टेस्ट सीरीज में रोहित ने किया डेब्यू, उसमें सचिन की वजह से नम हुई थीं क्रिकेट फैंस की आंखें

Sachin Tendulakr on Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 12 साल पहले ईडन गार्डंस में टेस्ट डेब्यू किया था और सचिन तेंदुलकर ने ही उन्हें टेस्ट कैप दी थी। उस सीरीज के दोनों मुकाबलों में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था और भारत को जीत दिलाई थी।

भारतMay 08, 2025 / 07:16 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma
Rohit Sharma Test Retirement: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर की सराहना की और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने 2013 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित को टेस्ट कैप नंबर 280 प्रदान करने की याद भी ताजा की। रोहित ने अपने डेब्यू मैच में 177 रन बनाए और इसके बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट में नाबाद 111 रन बनाए। दोनों ही मैच भारत ने एक पारी से जीते। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। यह तेंदुलकर का भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच भी था।

संबंधित खबरें

तेंदुलकर ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, “मुझे याद है कि 2013 में ईडन गार्डन्स में मैंने तुम्हें टेस्ट कैप दी थी और फिर दूसरे मैच में वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़ा था – तुम्हारा सफर शानदार रहा है। तब से लेकर अब तक तुमने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। रोहित, तुम्हारे टेस्ट करियर के लिए बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं।”
रोहित के बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली है। हाल के मैचों में खराब फॉर्म के बावजूद उन्होंने 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अंत किया। पिछले कुछ सालों में उन्होंने 12 शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं, जिसमें अक्टूबर 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 212 रन का करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।

वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे रोहित

रोहित ने खुद को वनडे फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार रखा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20आई प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। उनके नेतृत्व में, भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती और टूर्नामेंट में अपना तीसरा खिताब जीता। 2022 से भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में, रोहित ने बदलाव और चोटों के एक महत्वपूर्ण चरण के माध्यम से भारत का मार्गदर्शन किया, 24 टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया और 12 जीत हासिल की। ​

Hindi News / Sports / Cricket News / जिस टेस्ट सीरीज में रोहित ने किया डेब्यू, उसमें सचिन की वजह से नम हुई थीं क्रिकेट फैंस की आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो