scriptमधुबनी की धरती से पीएम मोदी ने किया था पहलगाम आतंकी घटना के बदले की बात, क्या बिहार चुनाव में दिखेगा असर | From the land of Madhubani, PM Modi had talked about revenge for the Pahalgam terrorist incident, will it have an impact on the Bihar elections | Patrika News
राष्ट्रीय

मधुबनी की धरती से पीएम मोदी ने किया था पहलगाम आतंकी घटना के बदले की बात, क्या बिहार चुनाव में दिखेगा असर

Bihar Politics: पीएम नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को चेतावनी दी थी।

पटनाMay 07, 2025 / 05:32 pm

Ashib Khan

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Bihar Election: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इस कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है। भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजगर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर इसी का उदाहरण है। 

ऑपरेशन सिंदूर को नहीं दिया राजनीतिक रंग

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष ने इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया है। हालांकि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किसी भी तरफ से बिहार चुनाव को जोड़कर अभी तक बयान नहीं आया है। 

क्या बिहार चुनाव में NDA को होगा फायदा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंध की ओर से राजनीतिक रंग नहीं दिया है। हालांकि राजनीतिक विश्लेषक मानते है कि इसका बिहार चुनाव में एनडीए को फायदा हो सकता है। क्योंकि राष्ट्र भावना लोगों को प्रेरित करती है। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले लग रहा था कि मोदी लहर खत्म हो गई है। लेकिन भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद माहौल बदल गया और लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने भारी बहुमत से जीत हासिल की। हालांकि अभी प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में 6 महीने का समय है। लेकिन चुनावी फायदे का सवाल सियासी गलियारों में अब चर्चा का विषय बन गया है। 

डिप्टी सीएम ने मोदी को दिया श्रेय

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय भारतीय सेना के साथ पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह को दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा कर लिया गया है। 

सम्राट चौधरी ने भारतीय सेना को दिया श्रेय

वहीं ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भारतीय सेना को दिया है। डिप्टी सीएम चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा से देश की बहनों का सिंदूर बचाने का काम कर रही है। 
यह भी पढ़ें

Operation Sindoor के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की दी धमकी, पाकिस्तान से आया ईमेल

तेजस्वी ने सेना को दिया श्रेय

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय भारतीय सेना को दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे! हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है।

Hindi News / National News / मधुबनी की धरती से पीएम मोदी ने किया था पहलगाम आतंकी घटना के बदले की बात, क्या बिहार चुनाव में दिखेगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो