जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में 5 IED बरामद; जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने 5 IED बरामद किया है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा ही जा रहा है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पहलगाम के बाद पुंछ में आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में थे। समय रहते जवानों ने उनके मनसुबों पर पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों ने सोमवार को पुंछ से 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े जब्त किए है। इसके बाद इलाके में भारतीय सेना के JKP SOG और रोमियो CIF द्वारा ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का पर्दापास करते हुए 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। जवानों को यह सफलता पुंछ के सूरनकोट में मारहोट गांव में मिली है। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह आतंकियों के छिपने की जगह है।
Jammu & Kashmir | Hideout busted in Hari Marote village in Surankot sector of Poonch district with recovery of five IEDs, say Poonch Police
सूरनकोट में इस बरामदगी के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी है। क्योंकि इन जेलों में कई आतंकियों को बंद कर रखा है, जो हमलों में मदद करते हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है।
LoC पर 11वें दिन भी गोलीबारी
पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। रविवार और सोमवार की रात के दौरान, 11वें दिन पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा गोलीबारी की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया।