scriptED का बड़ा एक्शन, पूर्व कांग्रेस विधायक को होटल से दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला | Former Congress MLA Dharam Singh Chhoker arrested by ED, accused of money laundering | Patrika News
राष्ट्रीय

ED का बड़ा एक्शन, पूर्व कांग्रेस विधायक को होटल से दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला

Dharm Singh Choukkar Arrested: कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

भारतMay 05, 2025 / 02:05 pm

Shaitan Prajapat

Dharm Singh Choukkar Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवर को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया है। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की है। दीन दयाल आवास योजना से जुड़े वित्तीय घोटाले के सिलसिले में धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया है। छौक्कर और उनकी कंपनी पर करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी से राजनीति में भूचाल

ईडी ने कांग्रेस के पूर्व विधाकय को दिल्ली के पांच सितारा होटल शांग्रीला से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है, जहां उनसे पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जा सकती है। इस कार्रवाई ने हरियाणा की राजनीति में भूचाल ला दिया है, क्योंकि छौक्कर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बेहद करीबी माना जाता है।
यह भी पढ़ें

Warren Buffett: कौन है ग्रेग एबेल? जो संभालेंगे वॉरेन बफे की 865 अरब डॉलर की कंपनी


1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में थे फरार

आरोप के मुताबिक, छौक्कर की कंपनी साई आइना फॉर्म्स ने गुरुग्राम में लोगों को घर देने का वादा कर उनसे भारी-भरकम राशि वसूली। हालांकि, न तो लोगों को घर दिए गए और न ही उनकी राशि वापस की गई। ईडी की जांच में सामने आया कि कंपनी ने करीब 1500 लोगों के साथ धोखाधड़ी की, जिसमें बड़े पैमाने पर धन का दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है। यह घोटाला दीन दयाल आवास योजना के तहत गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए घर उपलब्ध कराने की योजना से जुड़ा है, जिसका गलत इस्तेमाल कर लोगों की गाढ़ी कमाई को हड़पने का आरोप है।
यह भी पढ़ें

सोना खरीदने पर GST, बेचने पर कैपिटल गेन टैक्स, जानिए कैसे पा सकते है छूट


सैकड़ों लोगों को ठगने का आरोप

इस मामले में केवल धर्म सिंह छौक्कर ही नहीं, बल्कि उनके बेटे सिकंदर छौक्कर भी जांच के दायरे में हैं। सिकंदर पर 400 करोड़ रुपये के एक अन्य घोटाले में शामिल होने का भी आरोप है, जिसके लिए ईडी ने अलग से केस दर्ज किया है। पिता-पुत्र की जोड़ी पर सैकड़ों लोगों को ठगने और उनकी मेहनत की कमाई को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप है। धर्म सिंह छौक्कर का राजनीतिक करियर भी काफी चर्चित रहा है। वे हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार रहे हैं।

Hindi News / National News / ED का बड़ा एक्शन, पूर्व कांग्रेस विधायक को होटल से दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो