मोहम्मद शमी के भाई ने दर्ज कराई शिकायत
उधर, मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 4 मई को एक ई-मेल मोहम्मद शमी को आया था। इसके बाद दूसरा ई-मेल आज (5 मई) आया, जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की बात कही गई है। मोहम्मद शमी के भाई की लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर को भी मिली थी धमकी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ही नहीं, बल्कि मौजूदा भारतीय टीम के कोच और पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद रहे गौतम गंभीर को भी ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर उनकी ओर से दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से धर दबोचा था। आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है। उसके परिवार ने आरोपी के मानसिक रूप से बीमार होने का दावा किया था।