scriptDelhi: हॉर्न बजाने से रोका तो ठनका युवक का दिमाग, गार्ड पर चढ़ा दी थार, टूटी 10 से ज्यादा हड्डी | delhi stopped from blowing horn young man got shocked and ran his Thar over guard breaking more than 10 bones | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi: हॉर्न बजाने से रोका तो ठनका युवक का दिमाग, गार्ड पर चढ़ा दी थार, टूटी 10 से ज्यादा हड्डी

आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा देगा। पीड़ित ने जैसे ही रोड क्रॉस किया, आरोपी ने उन्हें टक्कर मार दी।

भारतMay 05, 2025 / 02:01 pm

Anish Shekhar

दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंत कुंज साउथ इलाके में महज हॉर्न बजाने से मना करने पर थार कार के ड्राइवर ने एक युवक को कुचल दिया। पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित राजीव कुमार के दोनों पैरों की 10 से ज्यादा जगहों पर हड्डी टूट गई।
मामले की सूचना मिलने पर वसंत कुंज साउथ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर 6 घंटे के भीतर आरोपी थार ड्राइवर को गिरफ्तार किया। आरोपी ड्राइवर की पहचान रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला (24) के रूप में हुई है।

बिहार के रहने वाले हैं पीड़ित

जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजीव कुमार परिवार के साथ महिपालपुर में रहते हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह एयरपोर्ट में टर्मिनल-3 में गार्ड की नौकरी करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह तक उनकी ड्यूटी टर्मिनल-3 के पास थी। सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैब से महिपालपुर चौक के पास उतरे। यहां से वह पैदल घर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

JK Video: आतंकियों के मददगार तक पहुंची सेना तो नदी में कूद कर दी जान, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

पीड़ित के अनुसार, वह महिपालपुर रेड लाइट के पास पहुंचे ही थे। तभी पीछे से थार कार में सवार युवक ने जोर-जोर से हॉर्न दिया। हॉर्न देने से मना करने पर आरोपी युवक ने पीड़ित के हाथ से सिक्योरिटी बैटन मांगा। मना करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा देगा। पीड़ित ने जैसे ही रोड क्रॉस किया, आरोपी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीड़ित नीचे गिर गए और चिल्लाने लगे। उसके बाद आरोपी ने कार दोबारा बैक की और पीड़ित के ऊपर चढ़ा दी। घटना में पीड़ित के दोनों पैर टूट गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पैरों में 10 से ज्यादा जगह हड्डी टूटी है और पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड का इलाज दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एएसआई अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News / National News / Delhi: हॉर्न बजाने से रोका तो ठनका युवक का दिमाग, गार्ड पर चढ़ा दी थार, टूटी 10 से ज्यादा हड्डी

ट्रेंडिंग वीडियो