scriptIPL 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग पर लगा बैन! अब पाकिस्‍तान के दर्शक नहीं देख सकेंगे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग | ipl 2025 live streaming ban in pakistan after psl 2025 ban in india due to pahalgam terror attack | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग पर लगा बैन! अब पाकिस्‍तान के दर्शक नहीं देख सकेंगे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग

IPL 2025 Live Streaming Ban in Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्‍शन से बौखलाए पाकिस्तान ने आईपीएल 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग को अपने देश में बैन कर दिया है।

भारतMay 04, 2025 / 09:43 am

lokesh verma

IPL 2025
IPL 2025 Live Streaming Ban in Pakistan: कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच शुरू हुआ तनाव बढ़ता ही जा रहा है। भारत सरकार इस हमले के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ एक्‍शन मोड में है। भारत ने पाकिस्‍तान में जाने वाले सिंधु नदी के पानी को रोकने के साथ वहां की सभी वस्‍तुओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले सरकार ने पाकिस्‍तान के कई यू-ट्यूब चैनल, वेबसाइट्स और ऐप पर भी बैन लगाया था। इसी बीच अब पाकिस्‍तान ने भारत की देखा-देखी आईपीएल 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग को अपने देश में बैन कर दिया है।

संबंधित खबरें

पाकिस्‍तान सरकार ने उठाया बड़ा कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने देश में आईपीएल 2025 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग को बैन कर दिया है। ये कदम शुक्रवार देर रात लिया गया है, पाकिस्तान की सभी वेबसाइट और ऐप पर लागू होता है, जो आईपीएल का लाइव प्रसारण कर रहे थे। ये फैसला भारत सरकार की ओर से पीएसएल 2025 की ब्रॉडकास्टिंग को रोकने के जवाब में लिया गया है। 
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Points Table Update: CSK को हराकर पॉइंट्स टेबल टॉपर बनी RCB, जानें अन्य टीमों का हाल

24 अप्रैल को भारत में बैन हुआ था पीएसएल

बता दें कि भारत सरकार ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों के मारे जाने के बाद पीएसएल की लाइव स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। 24 अप्रैल को ही पीएसएल के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार वाले प्लेटफॉर्म FanCode ने तत्काल प्रभाव से टूर्नामेंट का प्रसारण रोकने का ऐलान किया था।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग पर लगा बैन! अब पाकिस्‍तान के दर्शक नहीं देख सकेंगे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग

ट्रेंडिंग वीडियो